राजसमंद: जिले के आमेट उपखंड क्षेत्र में आबकारी विभाग की नाकामी के चलते धड़ल्ले से अवैध रूप से अवैध शराब बिक रही है.आलम यह है कि उपखंड अधिकारी निशा सहारण ने वणवेरिया गांव में किराने की दुकान से बड़ी मात्रा में अवैध देशी और अंग्रेजी अंग्रेजी शराब की खेप जब्त की.आमेट उपखंड अधिकारी निशा सहारण ने बताया कि शिकायत मिली थी की वनवेरिया गांव में किराने की दुकान पर शराब बिक रही है,जिस पर मय पुलिस जाब्ता और होमगार्ड जवानों के साथ आगरिया ग्राम पंचायत के ग्राम वणवेरिया मे मातेश्वरी किराणा स्टोर की जांच की गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जहां पाया की बिना लाइसेंस के शराब बेची जा रही थी. मौके पर किराणा स्टोर पर अंग्रेजी शराब की कुल 750ML की बोतल 50, 375ML की 12 बोतले, 180ML की 185, 500ML की 19 व देशी मदिरा के 180ML की 470 पाई गयी.जिन्हें जब्त कर पुलिस थाना आमेट को सुपुर्द किया गया. वहीं, थाने के एसआई जय सिंह ने बताया कि आरोपी गिरधारी सिंह के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.


Reporter- Devendra sharma