Nathdwara: राजसमंद जिले के देलवाड़ा तहसील के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत देलवाड़ा में बीती रात को पुनः वापस 6 जगह चोरी की वारदात का मामला सामने आया है. इससे पहले भी खटीक मोहल्ले में चोरियां हो चुकी है, लेकिन बीती रात को फिर से चोरियों होने से लोगों में दहशत सी हो गई है. बीती रात को शनि महाराज मंदिर, भेरू नाथ मंदिर , लोकेश सालवी, वंशी खटीक, सुरेश खटीक,कन्हैया लाल खटीक चोरी हो गई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ेः बाड़मेर में एक ही महीने में पेयजल योजनाओं के 42 विद्युत कनेक्शन जारी


बता दें कि  शनि महाराज के मंदिर में गुल्लक तोड़ी गई, लेकिन उसके अंदर से कोई भी राशि नहीं लेकर गए क्योंकि उससे पहले ही पुजारी ने पैसे उसमें से हटा दिए थे. वैसे ही भेरु नाथ मंदिर में गुल्लक तोड़ा गया लेकिन उसमें से भी पुजारी के द्वारा पूर्व में पैसे हटा दिए  पर वहां से भगवान का तांबे का मुकुट चोरी हुआ. जबकि पास में ही लोकेश सालवी के यहां पर भी पेटी तोड़ी गई. उसी के आगे वंशी खटीक के घर पर चोरों को कुछ हाथ नहीं लगा, लेकिन सुरेश एवं कन्हैयालाल खटीक जिनके मकान बिल्कुल ही नजदीक  में  है,  वहां रूम में जाकर तिजोरी तोड़ी गई, तथा  बच्चों के गुल्लक एवं लगभग 40 हजार लेकर चोर नौ दो ग्यारह हो गए.


यह भी पढ़ेः बिजली संकट को लेकर मुख्यमंत्री की आपात बैठक, ऊर्जा मंत्री समेत अधिकारी भी मौजूद


घटना की अगली सुबह मंदिर के पुजारी और चोरी हुए मकानों के लोग अपने घरों से बाहर निकले, तो सभी ने देखा कि पास में मकानों के ताले टूटे हुए हैं. मौके पर ही स्थानीय नागरिक ने  भेरू लाल खटीक के जरिए पुलिस थाने में फोन करवा कर चोरी की घटना की जानकारी दी.  पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरु की है, भेरू लाल खटीक ने बताया कि, इससे पहले में भी शनि महाराज, भैरवनाथ मंदिर में भी चोरी हो चुकी है. भेरोजी बावजी के मंदिर में सवा 2 किलो चांदी के जेवर एवं मुकुट चोरी हो चुके हैं, जबकि शनि महाराज मंदिर में एवं राणा जी मंदिर में भी मुखर एवं चांदी के चित्र चोरी हो चुकी है.


Reporter:Dheeraj Rawal