Rajsamand News: न्यायाधीश वैष्णव ने किया वृद्धाश्रम का औचक निरीक्षण, रजिस्टर में 14 वृद्धजनों की मिली एंट्री
Rajsamand News: राजस्थान के राजसमंद जिले के अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश मनीष कुमार वैष्णव ने मोही गांव में संचालित हो रहे वृद्धाश्रम का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान रजिस्टर में 14 वृद्धजन दर्ज पाये गये.
Rajsamand News: राजस्थान के राजसमंद जिले के अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश मनीष कुमार वैष्णव ने मोही गांव में संचालित हो रहे वृद्धाश्रम का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान रजिस्टर में 14 वृद्धजन दर्ज पाये गये.
बता दें कि इसमें से 10 वृद्धजन उपस्थित मिले, तो वहीं 03 वृद्धजनों का बाहर जाना बताया और 01 वृद्धजन किटोस गुढवाला के पैर में फ्रैक्चर होने के कारण इलाज के लिए आरके अस्पताल में भर्ती होना बताया गया और न्यायाधीश को बताया कि गया कि गृह प्रभारी रौनक भट्ट इन वृद्धजन के साथ गए हुए हैं.
न्यायाधीश वैष्णव द्वारा किए निरीक्षण के दौरान गृह के प्रत्येक कमरे में अटैच शौचालय उपलब्ध मिले. वृद्धजनों को सायंकालीन भोजन मीनू के अनुसार दिया जाना बताया. वहीं गृह में वृद्धजन पुरूषों व महिलाओं के लिए अलग-अलग कमरों की व्यवस्था है.
ये भी पढ़ें- Dungarpur News: डूंगरपुर में डायन का आरोप लगाकर महिला का जलाया हाथ, चार आरोपी और गिरफ्तार
वृद्धजनों के लिए प्राथमिक उपचार किट तथा सुरक्षा व्यवस्था के लिए अग्निशमन यंत्र भी लगा हुआ मिला. गृह में पीने के लिए वाटर कूलर एवं पानी की मटकियां भी उपलब्ध मिली. इसके बाद खाद्य पदार्थ के भण्डारण के लिए स्टोर रूम भी उपलब्ध मिला। निरीक्षण के समय केयर टेकर चेतना रेगर व माया भी उपस्थित रहीं.