Rajsamand: राजस्थान के राजसमंद जिले के भील समाज ने महारैली निकालकर सरकार को चेताया है. बता दें कि राजसमंद जिले के विभिन्न इलाकों से हजारों की तादाद में भीम समाज के लोग एकत्रित हुए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजसमंद जिले के विभिन्न इलाकों से आए भील समाज के लोग कांकरौली स्थित श्री बाल कृष्ण स्टेडियम में एकत्रित हुए जहां से यह कलेक्ट्री के लिए रैली के रूप में पैदल रवाना हुए. इस रैली में बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग भी शामिल हुए है. रैली के रूप में राजसमंद कलेक्ट्री पहुंचे भील समाज के लोगों ने जमकर नारेबाजी की, नारेबाजी के दौरान समाज के लोगों ने कहा कि हम किसी से भीख नहीं मांग रहे हैं, हम तो हमारा हक मांग रहे हैं. 


आपको बता दें कि राजस्थान भील समाज विकास समिति तहसील, राजसमंद के बैनर तले किए इस प्रदर्शन में भील समाज की मुख्य मांग सरकारी नौकरियों में भीलों को विशेष दर्जा ​मिलने सहित अन्य मांगों को लेकर यह प्रदर्शन किया गया. कलेक्ट्री पहुंचे भील समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर रामचरन शर्मा को ज्ञापन सौंपा हैं. 


वहीं भीड़ उग्र ना हो इसके लिए राजसमंद पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए है. कांकरौली से लेकर राजसमंद कलेक्ट्रेट तक पुलिस का भारी जाप्ता तैनात रहा. वहीं मीडिया से वार्ता के दौरान भीमराज भील तहसील अध्यक्ष, नाथद्वारा ने बताया कि भील समाज आज महारैली के रूप में एकत्रित हुआ है. साथ ही उन्होंने बताया कि राजस्थान में जिस तरह से शहरिया को विशेष पैकेज दिया जा रहा है उसी तरह से मेवाड़ के भील समाज को विशेष पैकेज दिया जाए, जिससे हमारे यहां के युवाओं को नौकरी में लाभ मिल सके.


Reporter: Devendra Sharma


यह भी पढ़ें - 


30 साल से ब्रॉड गेज रेलवे लाइन का इंतजार कर रहा राजसमंद


अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें