राजसमन्द: मेवाड़ के मोही ठिकाने में ठाकुर स्वर्गीय सुरेंद्र सिंह भाटी के देहावसान के बाद कुँवर दिग्विजय सिंह भाटी का राजतिलक सोमवार को मोही ठिकाने के रावले में विधि विधान से किया गया . बता दें कि राजतिलक में मेवाड़ के बड़े बड़े ठिकानों से गणमान्य मेहमानों की उपस्थिति में कुँवर दिग्विजय सिंह भाटी का राजतिलक मेवाड़ दरबार से आयी हुई पाग से किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजतिलक से पूर्व पंडितों द्वारा विधिवत पूजा अर्चना की गई व डोल नगाड़ो व शहनाई के साथ ही सभी अतिथियों व आस पास के ग्रामीणों की उपस्थिति में राजतिलक हुआ उसके बाद ग्रामीणों ने जयकारों के साथ नए ठाकुर साहब दिग्विजय सिंह भाटी का स्वागत किया गया ,इसके पश्चात सभी अतिथियों को भागवत गीता का वितरण किया गया ,ज्ञात हो 20 अक्टूबर को दिग्विजय सिंह भाटी के पिता श्री सुरेंद्र सिंह भाटी का देहावसान हो गया था . इस अवसर पर भाटी परिवार ,मेवाड़ के ठिकानों से गणमान्य अथिति व आस पास के ग्रामीण उपस्थित रहे.