Rajsamand: राजसमंद के आमेट उपखंड के झौर ग्राम पंचायत के मुरडा चौराहा पर राणापूंजा मूर्ति अनावरण व प्रतिभावान का सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित हुआ. कार्यक्रम में राजस्थान सरकार के जनजातिय मंत्री अर्जुन बामनिया, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, राजसमन्द सांसद दीया कुमारी, कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़, राजसमंद जिला प्रमुख रतनी देवी, भीलवाड़ा जिला प्रमुख वरजी देवी भील सहित प्रधान, सरपंच व कई नेतागण कार्यकम में मौजूद रहे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जहां राजस्थान भील समाज विकास समिति व राणा पुंजा मित्र मंड़ल मुरडा द्वारा सभी अतिथियों का मेवाडी साफा ओर माला पहनाकर स्वागत किया. बाद में सभी अतिथियों ने भील समाज के प्रतिभावान युवा को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. ,तो वहीं सभी नेतागण द्वारा भीलू राणा की नई मूर्ति का अनावरण किया.


बता दें कि कार्यक्रम में बड़ी संख्या आस पास के ग्रामीण व भील समाज के सभी पदाधिकारी व भील समाज के लोग मौजूद रहे. व्यवस्था को लेकर आमेट तहसीलदार देवा राम, थानाधिकारी आमेट देवेंद्र सिंह देवल सहित पुलिस जाप्ता तैनात रहा.


ये भी पढ़े..


बाड़मेर-ऋषिकेश ट्रेन की आपस में भिड़ंत से अलर्ट, हादसे में एक बोगी दूसरी पर चढ़ी


जयपुर एयरपोर्ट से दुबई, जैसलमेर, सूरत, मुंबई और बंगलौर के लिए शुरू होंगी नई उड़ानें