राजसमंद: लोकसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर उन्हें क्षेत्र की लंबित समस्याओं से अवगत कराया. मुलाकात के दौरान राजसमन्द सांसद दीया कुमारी ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से ब्यावर में स्वीकृत ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक व कैंटीन की वित्तीय स्वीकृति जल्द दिलाए जाने के संबंध में वार्ता करते हुए कहा की यह क्षेत्र की महत्ती आवश्यकता है जिसे अविलंब पूरा किया जाना चाहिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आश्वस्त किया कि लंबित कार्यों पर कार्यवाही चल रही है और जल्दी ही स्वीकृति मिल जाएगी.सांसद दीया ने केंद्रीय मंत्री से सैनिक कल्याण एवं भर्तियों को लेकर भी विस्तृत चर्चा करते हुए कहा की राजसमंद संसदीय क्षेत्र में पूर्व सैनिक बड़ी मात्रा में है.


केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री गडकरी से की मुलाकात
राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर लोकसभा क्षेत्र में सीआरएफ के माध्यम से क्षतिग्रस्त सड़कों के सुदृढ़ीकरण एवं पुनः निर्माण हेतु आग्रह किया.सांसद ने ब्यावर गोमती निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग तथा रास मंडल निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग के विभिन्न स्थानों पर वीयूपी निर्माण का आग्रह किया.


राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 458 जो पूर्ण क्षतिग्रस्त हो चुकी है उसके पुनर्निर्माण तथा उदयपुर से गोमती मार्ग पर ब्लैक स्पॉट रिमूवल हेतु कार्य को जल्द शुरू किए जाने की मांग की. मुलाकात के समय ही केंद्रीय मंत्री गडकरी ने अधिकारियों को शीघ्र ही सभी समस्याओं पर कार्रवाई करने हेतु निर्दश देते हुए आश्वस्त किया कि सभी विषयों पर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी.