Nathdwara: राजसमंद के नाथद्वारा स्थित श्रीजी प्रभु की नगरी में प्रदेश का पहला सेंसरयुक्त पनघट स्थापित किया गया है और इस नई सोच को नाथद्वारा नगरपालिका के चैयरमैन मनीष राठी ने साकार किया है. शहर के शव कॉम्प्लेक्स मार्केट में इसे लगाया गया है. सबसे व्यस्त रहने वाले इस बाजार में पीने के पानी की कोई व्यवस्था नहीं होने से आमजन को खासी परेशानी उठानी पड़ रही थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस परेशानी को देखते हुए राठी के मन में पनघट लगाने का विचार आया और उन्होंने अपने खर्चे से बाजार में पनघट लगवा दिया. इस पर करीब 70 हजार रुपये खर्च हुए. राठी ने दिन व रात खड़े रह कर अपनी देखरेख में इस काम को कराया. पनघट की खास बात ये है की इसके चारों तरफ ग्रेनाइट लगाया गया है जो इसकी सुंदरता में चार चांद लगा रहा है. इसके आलावा इसे सेंसर सिस्टम से लैस किया है ताकि टंकी में पानी खत्म होने पर अपने आप टंकी भर जायगी.


रविवार को चैयरमेन राठी ने इसका विधिवत शुभारम्भ किया. इस अवसर पर देवकीनंदन गुर्जर, वाइस चैयरमेन श्यामलाल गुर्जर, फतहलाल बोहरा, विनोद बोहरा, रमेश राठौड़, दिनेश एम. जोशी, कैलाश तंवर सहित कई लोग मौजूद थे. राठी ने 


इसके समीप लगे हैंडपम्प को भी सिल्वर रंग से सजा दिया. वहीं नीचे ग्रेनाइट भी लगवा दिया जिससे लोगों को आस पास सफाई नजर आये. ये पनघट इस तरीके से बनाया गया है की काफी कम जगह मे ही काम हो गया. अब पूरे शहर में लगे करीब 40 पनघट को इसी के तर्ज पर सवारने की बात कही जा रही है. सीपी जोशी ने भी राठी के इस प्रयास की सराहना की है.


ये भी पढ़ें- झुंझुनूं: शहीद रोहिताश्व कुमार का पोषाणा गांव में होगा अंतिम संस्कार, ग्रामीणों ने 10 KM की तिरंगा रैली निकालकर दी श्रद्धांजलि​