`जन्नत` से कम नहीं है राजस्थान का ये श्मशान घाट, खूबसूरत वादियों में मिलती है `शांति`
Rajsamand News: राजसमंद जिले में सभी समाजों के अलग-अलग मोक्षधाम बने हुए हैं, तो वहीं राजसमंद जिला मुख्यालय के राजनगर में स्थित एक ऐसा मोक्षधाम देखने को मिला जो गार्डन और किसी होटल के रेस्टोरेंट में बने गार्डन से कम नहीं है.
हरियाली का विशेष ध्यान
राजसमंद जिले का यह एक पहल अनोखा मोक्षधाम है, जो भी इस मोक्षधाम में आता है वह इसकी प्रशंसा किए बिना नहीं रह पाता है. नंदनवन मोक्षधाम में हरियाली का विशेष ध्यान रखा गया है. इस मोक्षधाम में दाह संस्कार करने आने वालों से किसी भी प्रकार का कोई चार्ज नहीं लिया जाता है.
फलदार वृक्ष
इतना ही नहीं यहां पर कई तरह के फलदार वृक्ष भी लगे हुए नजर आते हैं. इन वृक्षों पर लगने वाले फलों को पशु-पक्षियों को खिलाया जाता है. इसके बाद मोक्षधाम में ही पक्षियों के लिए अलग से दाना-पानी की प्रतिदिन व्यवस्था की जाती है.
135 लावारिस शवों का निशुल्क दाह संस्कार
राजसमंद के राजनगर में स्थित नंदनवन मोक्षधाम के व्यवस्थापक प्रहलाद वैष्णव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह सब आज आप देख पा रहे हैं यह हमारी समिति के सभी सदस्यों के 10 वर्ष की मेहनत का परिणाम है. उन्होंने बताया कि कोरोनाकाल से लेकर अब तक लगभग 135 लावारिस शवों का निशुल्क दाह संस्कार किया जा चुका है.
निशुल्क उपलब्ध करवाई जाती हैं लकड़ियां
दाह संस्कार के लिए लकड़ियों की आवश्यकता होती है वह भी निशुल्क उपलब्ध करवाई जाती है. वहीं यहां पर सेवा का कार्य कर रहे महिला और पुरुषों से बात की गई तो उन्होंने भी बताया कि हम पिछले 10 वर्षों से यहां सेवा का कार्य कर रहे हैं.
करवाया जाएगा महादेव मंदिर का निर्माण
इस मोक्षधाम की व्यवस्था के लिए समिति भी बनी हुई है, जो कि पूरी देखरेख कर रही है. बताया यह भी गया है कि जल्द इस मोक्षधाम में महादेव मंदिर का भी निर्माण करवाया जाएगा.