Rajsamand: देवगढ़ थाना पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है. देवगढ़ थानाधिकारी शैतान सिंह नाथावत के नेतृत्व में टीम ने चोरी का माल खरीदने वाले खरीददारों को दबोचा है. बता दें, कि लसानी से सूने मकान में नकबजनी के आरोप में पूर्व में गिरफ्तार 6 आरोपियों ने देवगढ़ के बाजार में बेचे गए जेवरात खरीदने के आरोप में इन्हें गिरफ्तार किया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

थानाधिकारी शैतान सिंह नाथावत ने बताया कि 15 अगस्त को सुरेश प्रजापत नाम के व्यक्ति ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, इस मामले में जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी और भीम डिप्टी राजेंद्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था. टीम ने पूर्व में 6 आरोपियों को दबोचा और उनकी पूछताछ में इन व्यापारियों का पता चला, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. देवगढ़ थानाधिकारी शैतान सिंह नाथावत ने बताया कि उक्त प्रकरण में चोरी का माल खरीदने के आरोप में दो आरोपियों कैलाश पोखरना और डालचंद सोनी को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि पूर्व में गिरफ्तार 6 आरोपियों से जेवरात खरीदना स्वीकार किया.


Reporter- Devendra sharma


यह भी पढ़ें- किशनगढ़: पत्थरों से कुचलकर युवक की हत्या की, हरमाड़ा आरओबी पुलिया के पास मिला शव