Rajsamand: जिले के नाथद्वारा नगर में आज विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया. जिसकी अध्यक्षता जिला एवं सत्र न्यायाधीश आलोक सुरोलिया ने की. नगर के श्री दामोदर दास स्टेडियम में आयोजित शिविर में विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारी कर्मचारियों ने आमजन की समस्याओं का निस्तारण किया. एक ही स्थल पर विभिन्न विभागों की योजनाओं से आमजन को लाभान्वित किया गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अपर जिला एवं सेषन न्यायाधीष नाथद्वारा लक्ष्मीकांत वैष्णव और सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजसमन्द मनीष कुमार वैष्णव ने फीता काटकर षिविर का उद्घाटन किया. इसके बाद न्यायिक अधिकारियों ने दामोदर दास स्टेडियम में पौधारोपण किया. न्यायाधीश लक्ष्मीकांत वैष्णव ने बताया कि आज मेगा जागरूकता शिविर में नाथद्वारा बार एशोसिएशन और जिला राजसमन्द नाथद्वारा के विविध विभागों का पूरा सहयोग रहा.


वहीं न्यायाधीश मनीष कुमार वैष्णव ने बताया कि राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार आज नाथद्वारा ताल्लुका में मेगा विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया बार एशोसिएशन अध्यक्ष फतहलाल बोहरा ने इस जागरुकता शिविर से समाज के सबसे कमजोर वर्ग को लाभ मिलने की बात कही.


शिविर में चिकित्सा विभाग से निःशुल्क बी.पी, शुगर आदि की जांचे की गई, जिसमे जिला एवं सत्र न्यायाधीश, अपर जिला एवं सेषन न्यायाधीष नाथद्वारा और सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजसमन्द ने भी अपनी जांच कराई. वहीं, आयुर्वेदिक विभाग द्वारा विभिन्न बीमारियों की दवाईयां वितरित की गई.


ये भी पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेला-2022: ढाई हजार पुलिसकर्मी रहेंगे अलर्ट, 400 जवान संभालेंगे ट्रैफिक, शरारती तत्वों पर रहेगी पैनी नजर


ई-मित्र द्वारा भी आमजन के विविध कार्य किये गये, नगरपालिका नाथद्वारा द्वारा भवन निर्माण की स्वीकृति एवं नामान्तरण से संबंधित प्रमाण पत्र न्यायधीश महोदय व बार एसोसिएशन अध्यक्ष फतहलाल बोहरा द्वारा भी वितरित किये गये. महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा भी पोषाहार वितरित किया गया. चिकित्सा टीम द्वारा कोविड वेक्सिनेशन किया गया.


इसके साथ ही अन्य विभागों द्वारा उनके विभागों से संबंधित विविध सुविधाऐं आमजन को प्रदान की गई. मंच संचालन अधिवक्ता योगेश श्रीमाली ने किया, इस दौरान नगरपालिका नाथद्वारा के योगेश शर्मा, अधिवक्ता पूर्णा शंकर पालीवाल, बार एशोसिएशन प्रवक्ता विजय गौरवा, चिकित्सा विभाग से डॉक्टर स्टाफ अन्य अधिवक्ता गणो के साथ ही फोरेस्ट विभाग और पुलिस के जवान भी मौजूद रहे.