Rajasmand News: नाथद्वारा नगर पालिका के इलाके में मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत बनाए गए मकान के पट्टे बांटे गए हैं. बता दें कि यह पट्टे नगर पालिका आयुक्त सौरभ जिंदल ने स्वयं अपने हाथों से लोगों को वितरित किए है. ऐसे में लोगों ने भजनलाल सरकार और नाथद्वारा नगर पालिका के आयुक्त सौरव जिंदल का आभार व्यक्त किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं मकान के पट्टे मिलने पर लोगों में काफी खुशी देखी गई है. वहीं जब इसको लेकर नगर पालिका आयुक्त जिंदल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कुल 480 मकान है, जिनमें ews और lig के मकान है. उन्होंने बताया कि ईडब्ल्यूएस की रेट लगभग ढाई लाख रूपए है तो वही एलआईजी के लगभग 6 लाख रुपए इन्हें देने होते हैं जो कि किसी भी माध्यम से किस्तों में या बैंक से लोन कर कर दे सकते हैं.


वहीं आपको जानकारी दे दे कि बिल्डर के अनुसार यह रेट दोगुना होती है. ऐसे में नाथद्वारा नगर पालिका द्वारा सस्ते दरों पर लोगों को मकान दिए गए हैं. वहीं उन्होंने बताया है कि यह जो मकान है गौरव पथ रोड बलावतों का खेड़ा धारचा में बनाए गए हैं और अभी कुछ मकान बिकने शेष हैं जिसमें लोग आवेदन कर सकते हैं.