Rajasthan- कांग्रेस के उम्मीदवार को ईडी, सीबीआई का नहीं हारने का है डर- भाजपा प्रदेश प्रवक्ता पंकज मीणा
Rajasthan Lok Sabha Election 2024: राजस्थान भाजपा प्रदेश प्रवक्ता पंकज मीणा रविवार को राजसमंद जिले के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार की योजनाओं को लेकर पत्रकारों से बातचीत कर विस्तार से जानकारी दी.
Rajasthan Lok Sabha Election 2024: राजस्थान भाजपा प्रदेश प्रवक्ता पंकज मीणा रविवार को राजसमंद जिले के दौरे पर रहे. इस दौरान राजसमंद स्थित जिला भाजपा कार्यालय में वह मीडिया से रूबरू हुए. पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने मोदी सरकार की योजनाओं के बारें में विस्तार से जिक्र किया. इसी के साथ कांग्रेस से उम्मीदवार के रूप में चुनाव नहीं लड़ने पर सवालों के जवाब दिए.
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता पंकज मीणा ने पूछे गए प्रश्नों पर कहा कि, कांग्रेस के उम्मीदवारों को ईडी, सीबीआई का कोई डर नहीं है बल्कि कांग्रेस के उम्मीदवारों को हारने का पूरा डर है इसीलिए कई जगह पर वे उम्मीदवारी से पीछे हटे हैं.
इसी के साथ पंकज मीणा ने सवालों के आगे जवाब देते हुए कहा कि, राजस्थान में बीजेपी ने लोकसभा की 25 सीट जीतने का दावा किया है. इस दावे को मोदी सरकार के जरिए लगभग पूरा करने की भी बात कही. मीडिया से रूबरू होने के दौरान उनके साथ राजसमंद भाजपा जिलाध्यक्ष मानसिंह बारहट, राजसमंद विधायक दीप्ती माहेश्वरी सहित भाजपा के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें: New Rules April 2024: नए फाइनेंशियल ईयर की होने वाली है शुरूआत, जान ले पेन कार्ड से लेकर ये 5 बड़े बदलाव