Rajsamand News: राजस्थान के राजसमंद जिला कलेक्ट्रेट में डीएम सक्सेना, एसडीएम बुनकर और एसपी जोशी ने विधानसभा चुनाव-2023 को लेकर गठित सभी प्रकोष्ठ के प्रभारियों और सह प्रभारियों की बैठक लेकर अब तक हुई तैयारियों की समीक्षा कर दिशा-निर्देश दिए.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को साफ किया कि अब कोई कोताही स्वीकार नहीं की जाएगी. हर अधिकारी को अपने कर्तव्यों का पालन पूरी निष्ठा के साथ करना है. उन्होंने अधिकारियों से कहा की सभी अपनी फिल्ड मशीनरी मजबूत करें, सूचना तंत्र सुचारू रखें, फिल्ड से हर बात की रिपोर्ट लेते रहें और कोई भी आती महत्वपूर्ण विषय होने पर उन्हें सूचित अवश्य करें.


वहीं एसपी सुधीर जोशी ने सभी अधिकारियों से चर्चा कर कहा की चुनाव के दौरान सभी की जिम्मेदारी और अधिक बढ़ गई है. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा शांतिपूर्ण एवं सफल मतदान को लेकर निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है. जरूरी है कि सभी अधिकारी आपसी समन्वय रखते हुए अपने प्रकोष्ठों के दायित्वों को समय पर पूरा करें. उन्होंने कहा की पुलिस से जुड़े किसी भी मामले पर वे कभी भी उनसे संपर्क कर सकते हैं.


एसपी ने कहा की पुलिस विभाग द्वारा सफल निर्वाचन को लेकर हर संभव सहयोग सभी को प्रदान किया जाएगा, तो वहीं बैठक के प्रारंभ में उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं एडीएम नरेश बुनकर ने सभी अधिकारियों से तैयारियों की जानकारी ली.


ये भी पढ़ें- क्या किरोड़ी लाल मीणा है मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार, 'बाबा' ने दिया ये जवाब


बता दें की बैठक में प्रकोष्ठों के प्रभारियों से मतदान, मतगणना, मतदान दलों के प्रशिक्षण, रवानगी और वापसी, स्टोर, यातायात, वाहनों की व्यवस्था, साइबर सिक्युरिटी, स्वीप, ईवीएम के भंडारण, सुरक्षा एवं उपलब्धता पर चर्चा की गई। इसके अलावा आचार संहिता उल्लंघन की शिकायतों की जांच और निस्तारण, सी विजिल एप पर शिकायतों के निस्तारण, निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण, डाक मत पत्र, प्रचार-प्रसार, एमसीएमसी, कम्यूनिकेशन, मतदाता सूची आदि को लेकर विस्तार से कलक्टर ने निर्देशित किया.


इसके अलावा चुनाव निर्देशिका, रूट चार्ट, नियंत्रण कक्ष, सांख्यिकी संबंधी कार्यों पर भी मंथन हुआ. बैठक में सभी उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, जिला स्तरीय अधिकारी, प्रकोष्ठ प्रभारी और सह प्रभारी मौजूद रहे.