Rajsamand: राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) एडीजी कार्मिक अनिल पालीवाल  (ADG Personnel Anil Paliwal) राजसमंद दौरे पर हैं. राजसमंद दौरे के दौरान एडीजी कार्मिक अनिल पालीवाल  (ADG Personnel Anil Paliwal)ने थाने के साथ साथ पुलिस लाइन  (police line) का भी निरीक्षण किया. बता दें कि पुलिस लाइन  (police line) के निरीक्षण के दौरान एडीजी कार्मिक पालीवाल ने राजसमंद पुलिस लाइन  (police line) के ग्राउंड में खुद अपने हाथों से पौधा लगाया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तो वहीं इसके पश्चाल पालीवाल ने पुलिस लाइन  (police line) के सभागार कक्ष में पुलिस जवानों से एक एक कर सभी से संवाद किया और उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए समस्या निवारण के निर्देश दिए. एडीजी कार्मिक पालीवाल द्वारा राजसमंद पुलिस लाइन  (police line) का निरीक्षण करने के दौरान उदयपुर रेंज आईजी अजयपाल लाम्बा  (Udaipur Range IG Ajaypal Lamba), राजसमंद पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी, एएसपी शिवलाल बैरवा, कुम्भलगढ़ डिप्टी नरेश कुमार शर्मा, राजसमंद डिप्टी बैनी प्रसाद मीणा, राजनगर थानाधिकारी डॉ. हनवंत सिंह राजपुरोहित, कांकरोली थानाधिकारी डीपी दाधीच सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे. 


बता दें कि पुलिस लाइन  (police line) में जवानों से संवाद करने के दौरान पालीवाल ने बताया कि वर्ष 2014 में मैं पहले निरीक्षण कर चुका हूं. इसके बाद आज वर्ष 2023 में निरीक्षण कर रहा हूं और देख रहा हूं कि राजसमंद पुलिस लाइन  (police line) में आपके द्वारा बेहतर कार्य किया गया है. तो वहीं पुलिस जवानों द्वारा की गई परेड को लेकर भी पालीवाल ने जवानों की जमकर तारीफ की.


ये भी पढ़ें... RR vs CSK Dream11 Prediction, Best Team: राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के IPL में मुकाबले के लिए जानें अपनी संभावित ड्रीम-11


Chandra Grahan 2023: सूर्य ग्रहण के बाद मई में लगेगा साल का पहला चंद्र ग्रहण, इतने वक्त तक रहेगा सूतक काल