Rajasthan Politics: प्रदेश की भजनलाल सरकार में गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम राजसमंद जिले के दौरे पर रहे. राजसमंद जिले के दौरे के दौरान उन्होंने एक दिन पहले रात्रि चौपाल में लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को समस्या निस्तारण के निर्देशन दिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


आज (रविवार)राजसमंद सर्किट हाउस पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने बेढम का स्वागत किया. इसके बाद राजसमंद SP कार्यालय में पुलिस अधिकारियों की बैठक ली. इससे पहले यानि सर्किट हादसे में गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम ने मीडिया से खास बातचीत की.



मीडिया से बातचीत के दौरान गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. 



गृह राज्यमंत्री बेढम ने कहा,'' कांग्रेस सरकार में पुलिस पीटती थी. भाजपा सरकार में पुलिस का मनोबल बढ़ा है. कांग्रेसराज में कांग्रेस के लोगों ने पेपर बेचने की फैक्ट्री लगाई थी.



भाजपा ने इस फैक्ट्री को समाप्त करके गुंडों को जेल में पहुंचाने का काम किया है. पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में संगठित अपराधों में बढ़ोतरी हुई थी. वर्तमान में यानि भजनलाल सरकार में संगठित अपराध जीरो की कगार पर है. मादक पदार्थों की तस्करी और महिला अपराधों में भारी कमी आई है.'' 



बता दें कि इससे एक दिन पहले अर्जुनगढ़ गांव में जनसंवाद कार्यक्रम में उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही समाधान के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का संवेदनशीलता के साथ त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए.



उन्होंने अर्जुनगढ़ स्थित श्री देवनारायण मंदिर में दर्शन कर प्रभु का आशीर्वाद भी लिया. इसके बाद सामाजिक समर्पण का परिचय देते हुए एक निर्धन परिवार के घर पहुंचकर भोजन ग्रहण किया और समाज के सभी तबकों को साथ लेकर चलने का संदेश दिया.