Rajsamand: राजसमंद में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, कुंवारिया थाने के धनौली गांव का है मामला
Rajsamand news: राजसमंद में जमीनी विवाद इस कदर बढ़ गया की बात मारपीट तक आ गई. दो पक्षों में जमीन को लेकर हुए विवाद में एक पक्ष से महिला और उसका बेटा घायल हो गया. पत्नि गंभीर रूप से घायल है. जिसका इलाज चल रहा है.
Rajsamand news: राजसमंद जिले के कुंवारिया थाना क्षेत्र के पनौतिया पंचायत के धनौली गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. इस विवाद में दूसरे पक्ष ने धारदार हथियार से हमला कर पत्नी व बेटे को लहूलुहान करने का मामला सामने आया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. कुंवारिया थानाधिकारी लालूराम जाट ने बताया कि पीड़ित गणपत सिंह ने रिपोर्ट दी है कि मेरे बड़े भाई कैलाश दान वह हमारे बीच जमीन विवाद चल रहा है.
इसको लेकर कैलाश दान व उनकी पत्नी उनके दोनों लड़के व अन्य धारदार हथियार लेकर आए और हमारे घर के अंदर घुस कर गणपत सिंह के पत्नी शीकू कवर व पुत्र महेंद्र सिंह पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. जिस पर पत्नी व पुत्र घायल हो गए,
घटना को लेकर गणपत सिंह के पत्नी शीकू कवर के दोनों हाथों व सिर में गंभीर गांव आने से हालात नाजुक बनी हुई हैं. मौके पर घायल पत्नी व पुत्र को परिवारजनों ने आरके चिकित्सालय पहुंचाया जहां पर प्राथमिक उपचार कर उदयपुर रेफर कर दिया गया है. दोनों घायलों का उदयपुर एमबी अस्पताल में उपचार चल रहा है. पुलिस ने प्रकरण दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी.