राजसमंद: जमीन विवाद के चलते महिलाओं में झगड़ा, चली गोली, थानाधिकारी ने फायरिंग से किया इनकार
Bhim: राजसमंद जिले के भीम थाना इलाके में स्थित जस्सा खेड़ा में जमीन विवाद ने उस वक्त विकराल रूप धारण कर लिया, जब झगड़े के दौरान फायरिंग हो गई.
Bhim: राजसमंद जिले के भीम थाना इलाके में स्थित जस्सा खेड़ा में जमीन विवाद ने उस वक्त विकराल रूप धारण कर लिया, जब झगड़े के दौरान फायरिंग हो गई. बता दें कि दो पक्षों के बीच जमीन विवाद को लेकर काफी समय से झगड़ा चल रहा था और इसी के चलते दिन में महिलाओं में कहासुनी के दौरान मारपीट हुई और उसी रात एक पक्ष ने गोली चला दी. इस घटना में एक व्यक्ति को गोली लगी, जिसे तुरंत हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया.
जानकारी के अनुसार जमीनी विवाद को लेकर परिवार के दो पक्षों में कहासुनी के दौरान हाथापाई हुई और उस दौरान एक गर्भवती महिला को चोट भी आई. वहीं मारपीट की घटना को लेकर एक पक्ष ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई.
बताया जा रहा है कि एक पक्ष के व्यक्ति ने झगड़े की सूचना अपने साले को दी और वह दूसरे पक्ष पर फायरिंग कर मौके से फरार हो गया. वहीं इस पूरी घटना को लेकर भीम थानाधिकारी रमेश काव्या का कहना है कि जस्सा खेड़ा के महेंद्र सिंह ने थाने में जमीन विवाद को लेकर एक लिखित में रिपोर्ट दी है.
थानाधिकारी रमेश काव्या ने बताया कि छगन सिंह और दौलत सिंह दोनों भाईबंद हैं. इनका जमीन विवाद को लेकर झगड़ा चल रहा है. इसी बात को लेकर औरतों में दिन के समय झगड़ा होता है और उसी रात थाने को फायरिंग की सूचना मिलती है. सूचना मिलते ही भीम थाना पुलिस मौके पर पहुंचती हैं, जहां पर घायल दौलत सिंह को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया जाता है, जहां पर दौलत सिंह का एक्स-रे करवाया गया. एक्स-रे रिपोर्ट में उनके शरीर में बुलेट की पुष्टि नहीं हुई. इस बारे में आगे की जांच की जा रही है.
खबरें और भी हैं...
'अब बावरा हुआ मन' गाने पर वॉक करती नजर आई अतहर आमिर खान की बेगम महरीन काजी, देखें वीडियो