Rajsamand: राजसमंद की चारभुजा थाना पुलिस ने विधवा बुजुर्ग महिला के साथ हुई लूट का 24 घंटे में पर्दाफाश करते हुए दो बाल अपचारियों को डिटेन करने में सफलता हासिल की है. चारभुजा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले साथिया गांव में स्थित एक मकान में 85 वर्षीय विधवा बुजुर्ग महिला अकेली रहती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गांव के ही दो बाल अपचारियों ने महिला के अकेली रहने का फायदा उठाया और रात में घर की छत से प्रवेश किया और बुजुर्ग महिला के मुंह में कपड़ा ठूंसकर करीब 1 तोले की सोने की चेन और अन्य सामान लूट कर फरार हो गए. इस पर पीड़िता ने थाने में शिकायत दी. शिकायत मिलते ही चारभुजा थानाधिकारी भवानी शंकर के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया और मामले की गहनता से जांच की गई.


मुखबिर की सूचना पर गांव के कुछ व्यक्तियों से पूछताछ की गई तो गांव के ही दो बाल अपचारियों का इस वारदात में शामिल होना पाया गया. इनसे पूछताछ के बाद इन दोनों को राजसमंद की चारभुजा थाना पुलिस ने डिटेन कर लिया है.


Reporter- Devendra Sharma


यह भी पढ़ेंः कन्हैयालाल के हत्यारे रियाज के साथ फोटो पर गुलाबचंद कटारिया की सफाई, देखें वीडियो


अपने जिले की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें