Rajsamand News: नगर परिषद सभापति अशोक टांक ने मीडिया को वक्त्व्य जारी कर राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी पर जुबानी हमला बोला है.अशोक टांक ने विधायक दीप्ति माहेश्वरी पर जनता को गुमराह करने का आरोप जड़ा है. सभापति टांक ने कहा है कि बेबुनियाद आरोप लगाकर जनता को विधायक दीप्ति माहेश्वरी गुमराह नहीं करें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सभापति टांक ने कहा कि राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने कहा है कि बजट सत्र का अवसान नहीं होने से प्रश्न नहीं पूछ पा रही हैं. इसको लेकर सभापति टांक ने उन्हें सलाह देते हुए कहा कि पहले विधायक को जानकारी कर लेनी चाहिए कि बजट सत्र प्रारंभ हो चुका है और वर्तमान सरकार के सभी सत्रों में सर्वाधिक प्रश्न जनप्रतिनिधियों के द्वारा पूछे गए हैं.


राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी द्वारा रिकॉर्ड प्रश्नों के उत्तर दिए गए हैं. ऐसे में विधायक बेबुनियाद आरोप लगाकर जनता को गुमराह कर रही हैं. इसको लेकर सभापति टांक ने सलाह दी है कि आरोप लगाने की बजाय विधायक को विधानसभा के नियमों को समझना चाहिए ना की बेबुनियाद आरोप लगाकर सिर्फ जनता को गुमराह करना चाहिए. उन्होंने कहा कि नगर क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्य को देखकर विधायक दीप्ति माहेश्वरी दिनों दिन अपना आपा खोते हुए आरोपों की राजनीति कर रही हैं.


ये भी पढ़ें- Sawai Madhopur: तारनपुर बजरी नाके पर आगजनी मामला, डॉ किरोडीलाल मीना सहित चार नामजद व 35 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज


ऐसे में सभापति ने विधायक को सलाह दी है कि वह अपने समय का सदुपयोग विधानसभा की नियमावली पढ़ने व अपनी सीमाओं को समझने में करें और अपने अल्प विधायक काल में अपनी सीमाओं की जानकारी प्राप्त करनी चाहिए.