राजसमंद कलेक्टर ने नहीं लिया वकीलों का ज्ञापन, तो अधिवक्ताओं ने गेट पर ही चिपकाया, विरोध
Rajsamand News : राजसमंद जिला बार एसोसिएशन के सदस्यों ने आज राजसमंद कलेक्टर नीलाभ सक्सेना पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए मोर्चा खोल दिया और कलेक्ट्रेट पोर्च में ही धरने पर बैठ गए. वकील ने काफी देर तक नारेबाजी की और बाद में कलेक्ट्रेट के मैन गेट पर ही ज्ञापन चस्पा कर दिया.
Rajsamand : राजसमंद जिला बार एसोसिएशन के सदस्यों ने आज राजसमंद कलेक्टर नीलाभ सक्सेना पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए मोर्चा खोल दिया और कलेक्ट्रेट पोर्च में ही धरने पर बैठ गए. वकील ने काफी देर तक नारेबाजी की और बाद में कलेक्ट्रेट के मैन गेट पर ही ज्ञापन चस्पा कर दिया. बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित साहू ने बताया कि उदयपुर संभाग में हाईकोर्ट की मांग को लेकर कई सालों से अधिवक्ता आंदोलनरत हैं. सरकार ने जब बीकानेर संभाग में डिजिटल हाईकोर्ट की स्थापना की घोषणा की तो इसके विरोध में आज उदयपुर संभाग के सभी जिलों में वकीलों ने कार्य बहिष्कार किया था.
ज्ञापन लेने से किया इनकार
वकीलों का आरोप है कि जब वह कलेक्टर सक्सेना को ज्ञापन देने गए, तो कलेक्टर सक्सेना ने ज्ञापन लेने से इनकार कर दिया और उनके खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया. इससे नाराज बड़ी संख्या में अधिवक्ता रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्टर के खिलाफ धरने पर बैठकर नारेबाजी की कलेक्ट्रेट के मैन गेट पर ही ज्ञापन चिपका दिया.
सीएम गहलोत को देंगे जानकारी
राजसमंद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष साहू ने यह भी कहा कि इस पूरे मामले को लेकर हम परसों राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात करेंगे और कलेक्टर सक्सेना ने अधिवक्ताओं के साथ जो व्यवहार किया है, इसके बारे में अवगत कराया जाएगा.
ये भी पढ़ें...