Rajsamand Crime News: कांकरोली थाना इलाके में दो दिन पूर्व रात्रि में हुए मर्डर की वारदाता का पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपियों को धर दबोचा है. बता दें कि राजसमंद डिप्टी बेनी प्रसाद मीणा के सुपरविजन में थानाधिकारी दुर्गाप्रसाद दाधीच के नेतृत्व में लगभग 6 विशेष टीम का गठन किया गया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस विशेष टीम द्वारा कड़ी मेहनत करते हुए इन आरोपितों को पूर्व में डिटेन किया और इनसे पूछताछ की गई तो इन्होंने हत्या करना स्वीकार किया इसके बाद इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. राजसमंद पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने हत्या की वारदात का खुलासा करते हुए बताया कि टैंपो चालक की हत्या अवैध संबंधों के शक के चलते चचेरे भाई ने अपने भांजे के साथ मिलकर की.


एसपी जोशी ने बताया कि जिले के सोनियाना गांव के पास दो दिन पूर्व रात्रि में लोडिंग टेंपो में चालक मदनलाल रेगर का शव मिला था और जैसे ही पुलिस को इसकी सूचना मिली तो पुलिस मय जाप्ते मौके पर पहुंची और उसी दौरान इलाके में लगे सीसीटीवी को खंगाला गया. एसपी जोशी ने बताया कि इस मामले में मृतक मदनलाल रेगर के ताऊ के लड़के नरेंद्र और उसके रिश्तेदार मुरली को गिरफ्तार किया है, जिसने पैसों के लालच में मदन की हत्या की थी.


पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करने के लिए 6 टीमों का गठन किया जिसने पड़ताल करते हुए हत्याकांड के आरोपी और मृतक मदनलाल के ताऊ के लड़के नरेंद्र रेगर को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस पूछताछ में नरेंद्र ने बताया कि मदनलाल उसकी पत्नी से नजदीकी बढ़ाने की कोशिश कर रहा था.


ये भी पढ़ें- राजस्थान में इस बड़ी वजह से बदमाशों की नींद हुई हराम, 17 जिलों में ताबड़तोड़ कार्रवाई, 330 गिरफ्तार, 906 वाहन जब्त


इस विवाद को लेकर कुछ महीनों पहले उनकी कहासुनी भी हो गई थी लेकिन उसे शक था कि मदनलाल कहीं न कहीं उसकी बीवी से संपर्क में था ऐसे में उसने मदन को रास्ते से हटाने के लिए उसकी हत्या की योजना बनाई और पैसे का लालच देकर अपने दूर के रिश्तेदार मुरली को अपने साथ इस वारदात में शामिल किया.