Rajsamand: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर आयोजित सेवा पखवाड़ा के तहत लम्पी वायरस की रोकथाम हेतु राजसमन्द विधायक दीप्ती माहेश्वरी के सानिध्य में करीब 6 हजार दवाई किट निशुल्क उपलब्ध करवाए गए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस अवसर पर राजसमंद विधानसभा मीडिया संयोजक नर्बदा शंकर पालिवाल ने बताया कि दवाइयों से भरे हुए लंपी निरोधक रथ को विधायक कार्यालय राजसमन्द से रवाना किया गया.


जो विधानसभा की सभी गोशालाओं में निशुल्क बांटे जाएंगे साथ ही विधायक कार्यलय पर भी दवा उपलब्ध रहेगी.जिसको राजसमन्द विधानसभा के पशुपालकों को उपलब्ध कराई जाएगी. बता दें कि इस अवसर पर पूर्व जिला महामंत्री सत्यनारायण पूर्बिया, नगर मण्डल अध्यक्ष सुभाष पालिवाल, महामंत्री हिम्मत मेहता सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे.


ये भी पढ़ें- Flipkart की सेल में इस समय मिलेगी Crazy Deals,कहीं आप चूक ना जाएं, डिस्काउंट पर मिलेगा और डिस्काउंट!