Rajsamand Crime News: राजस्थान में बदमाशों के हौसले बुलंद है. राजसमंद जिले से एक बार फिर दिल दहले देने वाली वारदात सामने आई है, जहां मामूली सी बात को लेकर बदमाशों ने महिला और एक अन्य पर चाकू से जोरदार वार कर दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. वहीं स्थानीय लोगों ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और फरार बदमाशों की तलाश में जुट गई. पढ़िए खबर विस्तार से...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह है पूरा मामला...
राजस्थान के राजसमंद इलाके के भीम थाना इलाके में स्थित डांसरिया बड़ा गांव में किराने की दुकान चलाने वाले दंपति पर चाकू से वार किया गया है, तो वहीं इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और स्थानीय लोगों में आक्रोश भी है. स्थानीय लोगों की जानकारी के मुताबिक दो से तीन युवक रात में किराने की दुकान बंद होने के बाद दंपति की दुकान पर पहुंचे. जहां पर इन्होंने दंपति से कोई सामान मांगा. 


ये भी पढ़ें- Dholpur News: पति के साथ घूमने आई पत्नी ने पार्वती बांध में लगाई  छलांग, ड्यूटी पर तैनात पुलिस के जवानों ने बचाई जान


अभी भी फरार हैं आरोपी
रात को दुकान बंद करने के बाद सामान अगले दिन सुबह लेने की बात पर युवक दंपति से झगड़ा करने लग गए और देखते ही देखते इन बदमाश युवकों ने चाकू निकाल लिया. झगड़े के दौरान पत्नी ने पति का बीच बचाव किया तो चाकू पत्नी के लग गया. ऐसे में स्थानीय लोगों ने घायल दंपति को हॉस्पिटल भर्ती कराया, जहां पर चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया, तो वहीं सूचना मिलने के बाद भीम थाना पुलिस मौके पर पहुंचीं और मामला दर्ज करते हुए गहनता से जांच शुरू कर दी है. फिलहाल चाकू से हमला करने वाला बदमाश अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है.