Rajsamand News: चिकित्सा विभाग में मचा हड़कंप! चांदीपुरा वायरस पॉजिटिव चपेट में आई 7 साल की मासूम
Rajsamand News: राजस्थान के राजसमंद जिले के उपली ओडन के झाड़ सादड़ी गांव में रहने वाली एक 7 साल की मासूम बच्ची चांदीपुरा वायरस की चपेट में आ गई है. बच्ची का फिलहाल जोधपुर एम्स में इलाज चल रहा है.
Rajasthan News: राजसमंद जिले के उपली ओडन के झाड़ सादड़ी गांव निवासी 7 साल की बच्ची जोधपुर में चांदीपुरा वायरस से ग्रसित हो गई, जिसका जोधपुर एम्स में इलाज जारी है. एम्स जोधपुर से चांदीपुरा पॉजिटिव की सूचना मिलने पर चिकित्सा विभाग की टीम ने गांव में घर-घर जाकर सर्वे किया और परिजनों की स्क्रीनिंग की.
राजसमंद चिकित्सा विभाग ने गांव में घर-घर किया सर्वे
राजसमंद सीएमएचओ डॉ हेमंत कुमार बिन्दल ने बताया कि पीएचसी उपली ओडन के झाड़ सादड़ी गांव निवासी 7 साल की बच्ची के एम्स जोधपुर से चांदीपुरा पॉजिटिव की सूचना मिली. जिला स्तरीय रेपिड रेस्पॉन्स टीम और सेक्टर स्तरीय रैपिड रेस्पॉस टीम ने गांव में पहुंच घर - घर सर्वे किया, जहां कोई भी बुखार का रोगी और किसी भी तरह का मौसमी बीमारियों का रोगी नहीं पाया गया. सभी पूरी तरह स्वस्थ पाए गए.
परिवार मजदूरी करने 3 महीने पहले गया था जोधपुर
सीएमएचओ बिंदल ने बताया कि राजसमंद जिला टीम ने मरीज के घर पर संपर्क किया, जहां कोई नहीं मिला. आस - पड़ोस में संपर्क कर फोन पर परिजनों से संपर्क किया, जिन्होंने बताया कि वे दो - तीन माह पहले मजदूरी के लिए जोधपूर गए थे. वहां एक कंस्ट्रक्शन साईट पर निवासरत थे, जहां बच्ची की तबीयत खराब होने पर 21 जुलाई को एम्स जोधपुर में इलाज के लिए भर्ती करवाया.
ये भी पढ़ें- CBI की जांच में रोड़ा बना PHED, ढाई महीने में भी नहीं सौंप पाया ओरिजनल डॉक्यूमेंट्स