बीजेपी कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनाया राजसमंद सांसद दीया कुमारी का जन्मदिन
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से राजसमंद सांसद दीया कुमारी का जन्मदिन मनाया. इस दौरान उनके जन्मदिवस पर एक छोटे बच्चे ने केक काटा और कार्यालय के ही लगभग 70 वर्षीय मदन शर्मा ने वहां मौजूद सभी का तिलक लगाकर स्वागत किया.
Rajsamand: राजस्थान भाजपा की प्रदेश महामंत्री व राजसमंद से सांसद दीया कुमारी का जन्मदिवस राजसमंद में भाजपा कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनाया.जन्मदिवस के अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने गायों को चारा खिलाया तो वहीं रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया. सांसद दीया कुमारी के कार्यालय में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने दीया कुमारी का जन्मदिवस मनाया.
इस दौरान उनके जन्मदिवस पर एक छोटे बच्चे ने केक काटा और कार्यालय के ही लगभग 70 वर्षीय मदन शर्मा ने वहां मौजूद सभी का तिलक लगाकर स्वागत किया.इस दौरान सांसद दीया कुमारी ने सभी से वीडियो कॉल के माध्यम से बात की और सभी ने एक एक करके सांसद दीया कुमारी को जन्मदिवस की बधाई दी.बता दें कि राजसमंद सांसद दीया कुमारी का 52वां जन्मदिवस राजसमंद जिले में बड़े ही धूमधाम से भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मनाया गया.
सांसद दिया कुमारी के जन्मदिवस पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा रक्तदान शिविर के साथ साथ सेवा कार्य किये गए. इसी के तहत राजसमंद मुख्यालय के 100 फीट रोड पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा गायों को चारा खिलाया खिलाते हुए सांसद दीया कुमारी की लंबी उम्र की कामना की.इस दौरान राजसमंद भाजपा जिला उपाध्यक्ष अशोक रांका ने बताया कि राजसमंद सांसद दिया कुमारी का आज भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा उनका 52वां जन्मदिवस मनाया जा रहा है और उनके इस जन्मदिवस पर मंदिरों में पूजा अर्चना की जा रही है.
तो वहीं गायों को चारा खिलाया जा रहा है और जिलेभर में रक्तदान शिविर लगाए गए हैं.इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष अशोक रांका, ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष जवाहर जाट, राजसमन्द पंचायत सीमित के उपप्रधान सुरेश कुमावत, भाजपा नेता नर्बदा शंकर पालिवाल, पूर्व सरपंच भाना भेरूलाल कुमावत, पार्षद दीपक शर्मा, कुशकमल कुमावत, मनोज जवड़िया, विकाश पालिवाल, भेरूलाल नन्दवाना, विनोद पालिवाल, गिराज सोनी, प्रमोद सेन, विकाश चौधरी, मनोज शर्मा, नानालाल पालिवाल सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें..
सचिन पायलट को हनुमान बेनीवाल की नसीहत, कुछ करना है तो दिल्ली जा कर आलाकमान को बताओ
गहलोत को पायलट का जवाब, 32 सलाखों के पीछे जो बिना हड्डी की जीभ है उसे संभाल कर उपयोग करना चाहिए