Rajsamand News: राजसमंद जिले में बुलट बाइक पर तेज आवाज का साइलेंसर लगाकर बाजारों में दौड़ा रहे बुलट राजाओं की गाड़ियों के चालान व जप्ती की कार्रवाई राजसमंद पुलिस ने शुरू कर दी है. बता दें कि राजसमंद पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के निर्देशन में जिले के सभी थाना इलाकों में नाकाबंदी की कार्रवाई जारी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसी के तहत राजसमंद की कांकरोली थाना पुलिस ने थानाधिकारी दुर्गा प्रसाद दाधीच के नेतृत्व में देर रात तक जल चक्की चौराहे पर नाकाबंदी की कार्रवाई की.


 इस कार्रवाई के दौरान लगभग 12 से ज्यादा बाइकों को पकड़ा गया और उनके मौके पर चालान काटते हुए बाइकों के तेज आवाज वाले साइलेंसर खोले गए. तो वहीं, बाइक सवारों से समझाइश भी की गई.


तो वहीं, थानाधिकारी दुर्गाप्रसाद दाधीच ने मीडिया से बातचीत में बताया कि जिले में राजसमंद एसपी जोशी के निर्देशन में यह कार्रवाई की जा रही है, और आगामी आदेश तक यह कार्रवाई जारी रहेगी.थानाधिकारी दाधीच ने बताया कि 1 हजार रुपए से लेकर ढाई हजार रुपए तक का चालान किया जा रहा है.


ये भी पढ़ें- Rajasthan- भीलवाड़ा भट्टी हत्याकांड पर DGP उमेश मिश्रा ने कहा- आरोप पत्र जल्द दायर कर पीड़िता को दिलाएंगे न्याय