Rajsamand News: राजसमंद जिला कलक्टर शुभम चौधरी ने शुक्रवार को राजसमंद स्थित आर.के. जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान पीएमओ ने उन्हें अस्पताल के विभिन्न विभागों और सुविधाओं का बारीकी से निरीक्षण कराया. कलक्टर ने अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए अस्पताल में मौजूद सुविधाओं और सेवाओं पर विस्तृत चर्चा की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

निरीक्षण के दौरान कलक्टर ने पुरुष वार्ड, महिला वार्ड, शिशु वार्ड, आईसीयू, इमरजेंसी सहित सभी महत्वपूर्ण विभागों का गहनता से निरीक्षण किया. उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों से संवाद किया और उनकी समस्याओं व अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी ली.


मरीजों से मिली फीडबैक के आधार पर उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों को तुरंत आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने अस्पताल प्रबंधन से यह सुनिश्चित करने को कहा कि कोई भी मरीज इलाज के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करें. 


निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने निशुल्क दवा वितरण योजना, प्रयोगशाला, निशुल्क जांच सेवाओं की प्रभावी क्रियान्वयन की स्थिति की जानकारी ली. उन्होंने पीएमओ से अस्पताल के स्टाफ की उपलब्धता, संसाधनों की वर्तमान स्थिति और एम्बुलेंस सेवाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की.


कलक्टर ने ओपीडी का दौरा किया और वहाँ उपचार के लिए आए मरीजों से भी बातचीत की, जिससे अस्पताल की सेवाओं पर सीधा फीडबैक मिल सके. इसके अलावा, कलक्टर ने अस्पताल परिसर की साफ-सफाई, शौचालयों की स्थिति और पार्किंग व्यवस्था का भी जायजा लिया.


राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!