अपने कार्यालय में बैठने से डर रहे कर्मचारी? टीओ सेक्शन में खतरे का अंदेशा!
Rajsamand News: राजसमंद जिला परिवहन कार्यालय के टीओ सेक्शन एक हैरान करने वाली खबर है, यहां कर्माचारी अपने ही कार्यालय की चेयर पर बैठने से डर रहे हैं, दरअसल वाहन हस्तांतरण डिपार्टमेंट की छत का प्लास्टर टूटकर नीचे गिर रहा है.
Rajsamand News: राजसमंद में अपने कही कार्यालय की सीट पर बैठने से कर्मचारी डर रहे हैं. बता दें कि राजसमंद जिला परिवहन कार्यालय के टीओ सेक्शन यानि वाहन हस्तांतरण डिपार्टमेंट की छत का प्लास्टर टूटकर नीचे गिर रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि प्लास्टर इतना टूटकर गिर गया है, कि छत में लगे सरिए तक दिखाई देने लगे हैं.
ऐसे में अभी बारिश का दौर भी जारी है, कभी भी छत का पूरा का पूरा ही प्लास्टर नीचे गिर सकता है.एक बड़ा हादसा हो सकता है. इसी डर के चलते इस सेक्शन में काम करने वाले कर्मचारी डर-डरकर अपनी सीट पर बैठते हुए कार्य करने को मजबूर हैं.
आपको बता दें कि हाल ही में आमेट स्थित सीएचसी के एक कमरे की छत का प्लास्टर नीचे गिर गया था. गनीमत यह रही कि उस वक्त उस कमरे में कोई नहीं था, नहीं तो एक बड़ा हादसा सामने आ सकता था. इसके बाद आमेट के अधिकारियों ने उस कमरे को तुरंत खाली करते हुए बंद किया और जल्द ही इसे सही करवाया जाएगा.
ये भी पढ़ें- पुलिस कॉन्सटेबल के पदों पर भर्ती, 10 जुलाई आवेदन की लास्ट डेट