Rajsamand Crime News: राजस्थान के राजसमंद जिले के भीम से बड़ी खबर है. भीम में एक दिल दहला देने वाला असफल सुसाइड का मामला सामने आया है. यहां मंगलवार सुबह एक युवक ने अपने 4 साल के मासूम बच्चे को फंदे पर लटकाया इसके बाद खुद ने फंदा लगाकर सुसाइड करने का प्रयास किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भीम थाना क्षेत्र के तितरी गांव की घटना है. इस मामले का पता उस वक्त लगा जब 4 मासूम के चिल्लाने की आवाज पर बच्चे की दादी सहित आसपास के लोग पहुंचे. मौके पर लोगों ने जब देखा तो अवाक रह गये. 4 साल के मासूम बच्चे को और पिता को फंदे पर लटका देख लोगों के हाथ पांव फूल गये.


मौके पर दरवाजा तोड़कर लोगों ने पिता- पुत्र को फंदे से नीचे उतारा. इसके बाद परिवार के लोगों ने आनन-फानन में पास में भीम चिकित्सालय पहुंचाया. इस घटना की सूचना लोगों ने पुलिस को दी. सुचना पाकर भीम थाना के ASI राम सिंह पहुंचे मौके पर पहुंचे. 


इधर भीम चिकित्सालय से पिता पुत्र को चिंताजनक हालत में किया गया अजमेर के राजकीय चिकित्सालय रैफर किया गया. जहां पिता का ब्यावर और पुत्र का अजमेर के राजकीय चिकित्सालय में उपचार जारी है. भीम पुलिस थानाधिकारी प्रीति रत्नु ने दी जानकारी देते हुए बताया की इस घटना पर नजर बनाए हुए हैं और पूरे मामले में जानकारी जुटाई जा रही है.