Bhim,Rajsamand: देवगढ़ थाना इलाके में लगातार अपराध के मामले सामने आते जा रहे हैं. आपको बता दें कि लगभग तीन दिन पहले देवगढ़ थाना इलाके में एक कारोबारी के अपहरण करने का मामला सामने आया था. तो वहीं आज फिर से इसी थाना इलाके में अज्ञात बदमाशों द्वारा एक राशन की दुकान में आग लगाने का मामला सामने आया है. जिसके चलते दुकान मालिक को काफी नुकसान हुआ है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल यह पूरा मामला राजसमंद के भीम उपखंड के देवगढ़ थाना क्षेत्र के ठीकरवास ग्राम पंचायत आवरा माता मंदिर के सामने स्थित एक उचित मूल्य की दुकान का है. इसी दुकान में किसी अज्ञात बदमाश द्वारा आग लगा दी गई. जिससे दुकान में रखा राशन का गेहूं जलकर खराब हो गया. आग लगने की सूचना पड़ोसियों ने सरपंच मनोहर सिंह और दुकान संचालक भंवरलाल को दी.


कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया आग पर काबू


सूचना पर सरपंच सहित सभी लोग मौके पर पहुंचे. उचित मूल्य के गोदाम से आग की लपटें निकल रही थी ऐसे में मौके पर पहुंचे ग्रामवासी व सरपंच सहित अर्जुनलाल, अमरसिंह, भंवरलाल ने पानी का टैंकर मंगाकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. 


घटना की जानकारी सरपंच मनोहर सिंह ने एसडीम उम्मेद सिंह राजावत, भीम उपखंड अधिकारी एवं पुलिस प्रशासन को दी. सूचना पर भीम उपखंड अधिकारी, भीम डीवाईएसपी राजेंद्र सिंह राठौड़, देवगढ़ पुलिस, भीम तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. आग की सूचना जिला रसद अधिकारी को भी दी गई लेकिन सूचना मिलने के काफी देर तक यानि खबर लिखे जाने तक भी जिला रसद अधिकारी का कोई भी नुमाइंदा मौके पर नहीं पहुंचा. फिलहाल दुकान में आग कैसे लगी इसी जांच पड़ताल में पुलिस जुट गई है.


यह भी पढ़ें-


 बाड़मेर में बलात्कार का घिनौना खेल, शादियों में ढोल बजाने वाले शख्स ने ऐसे रचाई साजिश


Rajasthan Weather News: दो दिन तक 17 जिलों में तेज आधी के साथ बारिश, मॉनसून के लिए जुलाई का इंतजार