Rajsamand News: महामहिम राष्ट्रपति के उदयपुर भ्रमण के संबंध में राजसमंद सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ और नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ ने महामहिम राष्ट्रपति को पत्र लिख कर महत्वपूर्ण तथ्यों से अवगत कराते हुए कार्यक्रम में आवश्यक संशोधन की मांग की. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


उन्होंने महामहिम राष्ट्रपति महोदया को पत्र लिखा है कि जिन संपत्तियों का वे दौरा करने जा रहे हैं, वे न्यायालयों के स्थगन आदेशों के अधीन हैं. माननीय सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष अवमानना आवेदन के अधीन हैं और कर विभाग और जिला न्यायालय द्वारा एचयूएफ संपत्तियां घोषित की गई हैं. (उच्च न्यायालय के समक्ष अपील लंबित है.) 



विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ ने लिखा है कि उनके पिता महाराणा महेंद्र सिंह मेवाड़ (पूर्व सांसद भाजपा) इस एचयूएफ के वैध कर्ता हैं और महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फाउंडेशन के वैध अध्यक्ष भी हैं. उन्होंने लिखा है कि महामहिम राष्ट्रपति इन संपत्तियों का दौरा राष्ट्रपति कार्यालय की गरिमा के हिसाब से ठीक नहीं हैं, वह भी कर्ता और परिवार के मुखिया के साथ कोई संवाद किए बिना. इस यात्रा से प्रशासन को भी गलत संदेश जाएगा. 



ऐसे में इन तथ्यों पर गौर करते हुए तथा इस उच्च पद की गरिमा को ध्यान में रखते हुए महामहिम इन संपत्तियों पर न जाकर अपने कार्यक्रमों को संशोधित करें. साथ ही यह जांच करे कि वे कौन लोग हैं, जिन्होंने यह प्रस्ताव दिया था.


पढे़ं राजसमंद की एक और खबर


Rajsamand News: कलेक्टर बालमुकुंद असावा ने शुरू किया ‘माय ऑफिस, क्लीन ऑफिस’ अभियान, जानें इसके मायने


Rajsamand News: राजसमंद कलेक्टर बालमुकुंद असावा ने जिले में स्वच्छता को प्राथमिकता देते हुए शनिवार से ‘माय ऑफिस, क्लीन ऑफिस’ अभियान की शुरुआत की है. उन्होंने अपनी पहली जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में इस संबंध में दिशा निर्देश दिए थे, जिसके चलते यह अभियान शुरू आज शुरू हुआ. इस अभियान का उद्देश्य सभी राजकीय कार्यालयों और प्रतिष्ठानों में स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित करना है, ताकि यहां आने वाले आमजन को एक साफ-सुथरा और सकारात्मक माहौल प्राप्त हो सके. 



पद संभालते ही व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के उठाए कदम 
असावा ने पदभार ग्रहण करते ही जिले में व्यवस्थाओं को सुदृढ़ और व्यवस्थित करने के लिए कई कदम उठाए हैं. उन्होंने कहा, "स्वच्छ कार्यालय न केवल कर्मचारियों की कार्यक्षमता को बढ़ाता है, बल्कि जनता के लिए एक सकारात्मक अनुभव भी तैयार करता है. शनिवार को पहले चरण के तहत सभी सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों ने अवकाश के दिन कार्यालय में आकर स्वच्छता अभियान चलाया. 



जन अभियान का स्वरूप देने की है तैयारी 
उन्होंने अपने कार्यालयों को साफ-सुथरा बनाया ताकि आने वाले दिनों में कार्यालय का वातावरण स्वच्छ और अनुकरणीय रहे. बता दें कि इस अभियान के दूसरे चरण में निजी संस्थानों और प्रतिष्ठानों तक विस्तारित किया जाएगा, ताकि इसे जन अभियान का रूप दिया जा सके. निजी और सार्वजनिक क्षेत्रों में इस स्वच्छता अभियान के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा, जिससे जिले में स्वच्छता के प्रति एक नया दृष्टिकोण विकसित हो सके.



राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!