राजसमंद: मजदूर की मौत,घटना के बाद बीके मार्बल के बाहर प्रदर्शन, 15 लाख रुपए के मुआवजे की मांग
Rajsamand: राजसमंद में एक मजदूर की मौत के बाद हंगामा मंच गया है. बीके मार्बल के बाहर मजदूरों में प्रदर्शन किया है. परिजनों ने मौत के बाद 15 लाख रुपए के मुआवजे की मांग की है.
Rajsamand: राजसमंद,नाथद्वारा और आमेट के मार्बल मजदूरों ने काम करना किया बंद.मोरचणा में एक लोडिंग मार्बल मजदूर की ट्रक में सपोर्ट टूटने के कारण टाइल्स के बीच दबकर गंभीर घायल हो गया है. उसे गंभीर घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया. मजदूर का उदयपुर अस्पतल में पिछले पांच दिनों से इलाज चल रहा है. इधर मुआवजे की मांग को लेकर समस्त लोडिंग मजदूरों ने पसूंद स्थित चेतक मार्बल और बीके मार्बल के बाहर सैकड़ों की तादाद में मजदूरों ने प्रदर्शन करते हुए अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं.
गोदाम पर धरना शुरू
जानकारी के अनुसार बागड़ोला निवासी लक्ष्मण गाडरी चेतक मार्बल मोरचणा में मार्बल टाइल्स का ट्रक में लदान किया.उसके बाद ट्रक के साथ सभी श्रमिक मोरचणा में ही आशा मार्बल पर पहुंचे जहां ट्रक के अंदर सपोर्ट खुलने से टाइलों के बीच में लक्ष्मण गाडरी दब कर गंभीर घायल हाे गया. उसके दोनों हाथ फ्रेक्चर हो गए और पेट में गंभीर चौट आई है. वह पांच दिन से उदयपुर अस्पताल में भर्ती है. इधर लोिडंग मजदूरों ने पीड़ित परिवार को 10 सब15 लाख रुपए का मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर गोदाम पर धरना शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़ें- क्या ये दुनिया की सबसे बड़ी हाईवे डकैती है? आखिर कहां गायब हुए 88 हजार करोड़ के बैंक नोट