Nathdwara, Rajsamand: राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी चार दिवसीय नाथद्वारा के दौरे पर रहे. नाथद्वारा दौरे के दौरान आज जयपुर निकलने से पहले नाथद्वारा की एक छोटी सी बच्ची ने डॉक्टर सीपी जोशी से काफी देर तक मुलाकात की. ऐसे में डॉक्टर जोशी ने अपने व्यस्त समय में समय निकालते हुए काफी देर तक इस बच्ची से मुलाकात करते हुए काफी सारी बातचीत की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तो वहीं इस बच्ची ने डॉक्टर सीपी जोशी को एक सरपराइज गिफ्ट दिया. जिसे पाकर डॉ सीपी जोशी काफी प्रसन्न हुए. आपको बता दें कि नाथद्वारा की छोटी बच्ची ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी के प्रति स्नेह दिखाते हुए खुद के द्वारा बनाई गई मोम की श्रीनाथजी की प्रतिमा भेंट की. विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर जोशी ने अपने व्यस्त समय में समय निकालते हुए काफी देर तक इस बच्ची से मुलाकात करते हुए काफी सारी बातचीत की. आपको बता दें कि राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी चार दिवसीय नाथद्वारा के दौरे पर हैं.


बच्ची के द्वारा डॉक्टर सीपी जोशी को गिफ्ट दिया गया जिसे पाकर डॉ विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी काफी खुश हुए. छोटी बच्ची ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी के प्रति स्नेह दिखाते हुए खुद के द्वारा बनाई गई मोम की श्रीनाथजी की प्रतिमा भेंट की. जब डॉक्टर जोशी ने नाथद्वारा की बच्ची से पूछा कि आप मुझे ये गिफ्ट क्यों कर रही हो तो जवाब दिया कि आपने हमारी कॉलोनी में पाइप लाइन बिछवाई है.जब मैंने मेरे नाना से पूछा अपने पाइपलाइन क्यों नहीं है फिर नाना ने आपसे मांग की और पाइप लाइन बिछा दी गई. आपके द्वाराइसलिए मैं आपको प्रतिमा भेंट कर रही हूं.


यह भी पढ़ें- Rajasthan High Court: राजस्थान हाईकोर्ट ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक से जवाब किया तलब, अंग्रेजी माध्यम से उत्तीर्ण को ही पात्र मानने पर मांगा जवाब


यह भी पढ़ें- राजस्थान: मुख्यमंत्री से मिला विश्वकर्मा समाज का प्रतिनिधिमंडल, जनकल्याणी कामों के लिए सीएम को किया धन्यवाद