Rajsamand News: लय-ताल के साथ संघ ने निकाला पथ संचलन, जगह जगह हुआ स्वागत
Rajsamand News: शहर में विजयदशमी पर रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से पथ संचलन निकाला. इससे पूर्व अतिथियों ने शस्त्र पूजन किया.
Rajsamand News: शहर में विजयदशमी पर रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से पथ संचलन निकाला. इससे पूर्व अतिथियों ने शस्त्र पूजन किया. बता दें कि पथ संचलन कांकरोली स्थित टीवीएस चौराहा श्रीनाथ वाटिका से लय और ताल के साथ प्रारंभ शहर के मुख्य मार्ग से टीवीएस चौराहा, कमल तलाई रोड, विठ्ठलविलास बाग, द्वारकेश चौराहा, जेके मोड़, कांकरोली चौपाटी, पुराना बस स्टेंड, जल चक्की, किशोरनगर मंडा, गणेश चौक, दाणी चबुतरा होते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय सर्किल राजनगर पहुंचा.
संचलन में बड़ी संख्या में स्वयंसेवक संघ के गणवेश में एक लय और ताल के साथ चल रहे थे. पथ संचलन के दौरान शहर में जगह-जगह व्यापारियों सहित विभिन्न संगठनों ने पुष्पवर्षा की. पथ संचलन से पहले शस्त्र पूजन किया. राजनगर मैदान में आरएसएस के पथ संचलन का विसर्जन हुआ.
वक्ता सह प्रांत प्रचारक धर्मेंद्रसिंह ने कहा कि 1925 में विजयादशमी के दिन नागपुर में डॉ. केशवराव बलिराम हेडगेवार ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना की थी. उस ध्येय पथ पर संघ निरंतर बढ़ता जा रहा है. संघ अपनी विकास यात्रा के 99 वर्ष पूरे कर चुका है और 2025 में शताब्दी वर्ष मनाएगा.
देश को जाति-समुदाय में बांटने का काम कर रहा हैं. हिंदुओं को जातिगत मतभेद दूर करने और दलितों और कमजोर वर्गों तक पहुंचने के लिए प्रेरित करना चाहिए. कुछ लोग देश को अस्थिर करने की कोशिश कर रहे ऐसी ताकतों से सतर्क रहने का आह्वान किया.