Rajsamand: प्रदेश में सक्रिय अपराधियों की धरपकड़ के लिए राजस्थान पुलिस ने अभियान चला रखा है. इसी अभियान के तहत अलसुबह पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर जिलों में छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया. बता दें कि राजसमंद जिले में भी सक्रिय अपराधियों को पकड़ने के लिए अलसुबह इनके घर पर दबिश देते हुए इन्हें मौके से उठाया गया और थाने में लाया गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि राजसमंद जिले में एसपी सुधीर जोशी के नेतृत्व में जिले के सीओ ने अपने अपने थानाधिकारियों के साथ अपराधियों के घर जाप्ते के साथ दबिश दी. राजसमंद जिले में यह छापेमारी की कार्रवाई उदयपुर रेंज आईजी अजयपाल लाम्बा के निर्देशन में की गई है. तो वहीं इस पूरी कार्रवाई की मॉनिटरिंग पुलिस मुख्यालय से डीजीपी उमेश मिश्रा और एडीजी क्राइम दिनेश एमएन के द्वारा की जा रही है. 


बता दें कि राजसमंद के कुम्भलगढ़ के 4 के लगभग 50 पुलिसकर्मियों ने डिप्टी नरेश कुमार शर्मा के सुपरविजन में केलवाड़ा, केलवा, आमेट और चारभुजा थानाधिकारियों ने लगभग 30 स्थानों पर दबिश दी है. तो वहीं राजसमंद सर्किल की बात की जाए तो 3 थानों के लगभग 60 पुलिसकर्मियों ने राजसमंद डिप्टी बेनीप्रसाद मीणा ने टीम के साथ अलसुबह राजनगर, कांकरोली, कुवारियां थानाधिकारियों ने लगभग 15 स्थानों पर दबिश दी.


यह भी पढ़ें...


डूंगरपुर में KVSS चुनाव की मतदाता सूची में 7 लैंप्स के नाम हटाने और 3 नाम गलत जोड़ने का आरोप


दौसा में बांदीकुई और महवा को जिला बनाने की मांग, चुनाव से पहसे इन चुनौतियों से कैसे निपटेगी सरकार