Rajsamand news: राजसमंद के देलवाड़ा में एसीबी टीम ने ट्रैप की बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. बता दें कि इस कार्रवाई को राजसमंद एसीबी की टीम ने नहीं बल्कि उदयपुर एसीबी की टीम द्वारा की गई है. इस ट्रैप की कार्रवाई में पटवारी को 5 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोचा गया है. बता दें कि उदयपुर एसयू इकाई द्वारा पटवारी पंकज खटीक को गिरफ्तार कर लिया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ठिकानों पर तलाशी अभियान जारी
ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम देने वाले अधिकारी ने बताया कि इस पटवारी को लेकर शिकायत मिली थी कि जमीन का नामान्तकरण खोलने की एवज में रिश्वत मांगी जा रही है. इस पर एसीबी उदयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस राजेन्द्र प्रसाद गोयल के सुपरविजन में एसीबी उदयपुर एसयू इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन किया गया. तो वहीं शिकायत के सत्यापन के बाद पुलिस निरीक्षक रतन सिंह ने टीम के साथ ट्रैप की कारवाई को अंजाम दिया. फिलहाल आरोपित के निवास व अन्य ठिकानों पर तलाशी अभियान जारी है. 



 5 हजार रूपये रिश्वत राशि की मांग
बता दें कि एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर उदयपुर एसयू इकाई द्वारा कार्रवाई करते हुए पंकज खटीक हाल पटवारी पटवार मण्डल घोड़च तहसील देलवाडा जिला राजसमंद को परिवादी से 5 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की उदयपुर एसयू इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई थी कि उसकी जमीन का नामान्तकरण खोलने की एवज में आरोपित पटवारी द्वारा 5 हजार रूपये रिश्वत राशि की मांग कर परेशान किया जा रहा है. 


जिस पर शिकायत का सत्यापन किया जाकर ट्रैप कार्यवाही करते हुये आरोपी कर्मचारी को परिवादी से 5 हजार रूपये की रिश्वत राशि लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है.



यह भी पढ़ें:114 सरकारी विद्यालय को पेयजल सुविधा उपलब्ध कराने के लिए केंद्रीय प्रभारी ने दिए अधिकारियों को निर्देश