Rajsamand News : राजसमंद के नाथद्वारा में मंदिर मंडल के ऑडिटोरियम में सम्मान समारोह का आयोजन हुआ, बता दें कि ये सम्मान समारोह ग्राम सेवा सहकारी समितियों के नवनिर्वाचित अध्यक्षों को लेकर रखा गया. इस दौरान इन सभी का सम्मान किया गया. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष व नाथद्वारा से विधायक डॉ. सीपी जोशी, कृषि मंत्री लालचंद कटारिया और सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने शिरकत की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कार्यक्रम से पूर्व कांग्रेसी नेता और पदाधिकारियों ने डॉ. सीपी जोशी के साथ साथ कटारिया और आंजना का स्वागत किया. तीनों वरिष्ठ नेताओं को सुनने के लिए ऑडिटोरियम में काफी भीड़ नजर आई और एक एक कर तीनों वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने अपना संबोधन दिया.


सबसे पहले नाथद्वारा से विधायक डॉ. सीपी जोशी ने अपने संबोधन में ग्राम सेवा सहकारी समितियों के नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई दी और कहा कि गरीब के विकास के लिए सरकार जितनी मदद कर सकती है वह कर रही है, सरकार आपकी मदद कर सकती है लेकिन पहल तो आपको ही करनी होगी. सरकार ग्राम सेवा सहकारिता के अलावा हर क्षेत्र में कई सुविधा दे रही है लेकिन हम उसका पूरा लाभ नहीं उठा पा रहे हैं. हमें सहकारिता के माध्यम से हमें सबकुछ समझाना है, उन्होंने कहा कि मैं पिछले 40 साल से देख रहा हूं जितना लाभ किसान को मिलना चाहिए वह लाभ किसान को नहीं मिल पा रहा है. जिस उदेश्य के चलते सहकारिता बनाने का उदेश्य था वह उद्रेश्य हम प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं, सिर्फ खानापूर्ति हो रही. सरकार के आंकड़े तो सही बता रहे हैं कि कितने को लोन दिया, कितनी की विज्ञप्ति हुई इत्यादि.


वहीं कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने अपने संबोधिन में कहा कि जीएसएस का कॉन्सेप्ट ये था कि हर गरीब को लाभ मिले लेकिन हर गरीब जीएसएस तक नहीं पहुंच पा रहा है. ऐसे में मैं आशा करता हूं ग्राम सेवा सहकारी समितियों के नवनिर्वाचित अध्यक्षों से की वें क्षेत्र के हर गरीब तक पहुंचेंगे. सरकार ने किसान को मजबूत करने के लिए उनके लिए हर संभव प्रयास किए हैं.


मंत्री कटारिया ने अपने संबोधन में कहा कि आने वाले समय में लगभग 1 हजार ट्रेक्टर सहकारिता समितियों को दिए जाएंगे. इसका मुख्य उदेश्य सिर्फ किसान को मजबूत करना है जो किसान आर्थिक रूप से मजबूत नही होगा उसे कम दर में यह ट्रेक्टर उपलब्ध करवाए जाएंगे और गांव का हर व्यक्ति जीएसएम पर पहुंचे, इसलिए इसका विस्तार हो.


ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष व्यवस्थापकों के हाथों की कठपुतली ना बनें 
इसके बाद सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने समारोह को संबोधित करते हुए ग्राम सेवा सहकारी समितियों के नवनिर्वाचित अध्यक्षों को दी बधाई और कहा कि आपसे मैं विशेष करके निवेदन करना चाहता हूं आप व्यवस्थापकों के हाथों की कठपुतली ना बनें. वरिष्ठ कांग्रेसी नेता देवकीनंदन गुर्जर, जिलाध्यक्ष हरिसिंह राठौड़, कलेक्टर नीलाभ सक्सेना समेक अन्य गणमान्य मौजूद रहे.


ये भी पढ़ें : भेड़िया आया भेड़िया आया का डर दिखाकर कुर्सी पर चिपके रहना चाहते हैं अशोक गहलोत - गजेंद्र सिंह शेखावत