दीपावली पर सूर्य ग्रहण,श्रीनाथ प्रभु का अन्नकूट कार्यक्रम अक्षय नवमी को होगा आयोजित
कार्तिक कृष्ण पक्ष अमावस्या 25 अक्टूबर को मंगलवार को दीपावली के दिन सूर्य ग्रहण होने के कारण सांय 4 बजकर 35 पर से 6 बजकर 29 मिनट तक ग्रहण काल रहेगा.
Nathdwara: राजसमंद जिले के नाथद्वारा में स्थित पुष्टिमार्गीय प्रधान पीठ आराध्य प्रभु श्रीनाथजी मंदिर के पूज्यपाद आचार्यवर्य गो.ति.108 श्री इंद्रदमन जी ( श्री राकेश जी) महाराज की आज्ञा अनुसार प्रभु श्रीनाथजी मंदिर में दीपावली पर सूर्य ग्रहण होने के कारण सेवाक्रम में परिवर्तन किया गया है.
जिसमें विशेष रूप से कार्तिक कृष्ण पक्ष चौदस सोमवार 24 अक्टूबर को रूप चौदस का अभ्यंग, दीपावली के श्रृंगार एवं हटड़ी दर्शन का क्रम रहेगा और रूप चौदस के दिन ही ही शयन दर्शन पश्चात श्रीजी प्रभु के कृष्ण भंडार में चोपड़ा पूजन एवं श्रीलक्ष्मी पूजन का क्रम रहेगा.
कार्तिक कृष्ण पक्ष अमावस्या 25 अक्टूबर को मंगलवार को दीपावली के दिन सूर्य ग्रहण होने के कारण सांय 4 बजकर 35 पर से 6 बजकर 29 मिनट तक ग्रहण काल रहेगा. जिसके कारण दीपावली का सेवाक्रम परिवर्तित रहेगा और केवल ग्रहण क्रम की सेवा ही होगी. बता दें कि अन्नकूट की सेवा का शुभारंभ कार्तिक शुक्ल पक्ष एकम 26 अक्टूबर बुधवार को मंगला पूर्व घन की सेवा के साथ आरंभ होगा एवं राजभोग के समय भट्टी पूजन के साथ ही अन्नकूट की विधिवत सेवा का आरंभ होगा.
27 अक्टूबर को यम द्वितीया ( भाई दूज ) का पर्व मनाया जाएगा. कान जगाई का सेवाक्रम कार्तिक शुक्ल पक्ष अष्टमी (गोपाष्टमी ) 1 नवंबर मंगलवार के दिन होगा. जिसमें गोवर्धन पूजा चौक में गौमाता पधारेंगी और तिलकायत श्री उन्हें कान में गोवर्धन पूजा का निमंत्रण देकर कान जगाई की परंपरा की सेवा क्रम का निर्वाह करेंगे. अन्नकूट महोत्सव एवं गोवर्धन पूजा का सेवाक्रम कार्तिक शुक्ल पक्ष नवमी (अक्षय नवमी) बुधवार 2 नवंबर को रहेगा, जिसमें दोपहर तीन बजे गोवर्धन पूजा का सेवाक्रम एवं रात्रि नौ बजे अन्नकूट दर्शन का क्रम रहेगा.
देवोत्थापन एकादशी कार्तिक शुक्ल पक्ष ग्यारस 4 नवंबर को एवं गोपाष्टमी का सेवाक्रम नाथू वास स्थित गौशाला में कार्तिक शुक्ल पक्ष बारस 5 नवंबर शनिवार को रहेगी.
खबरें और भी हैं...
Rajasthan CM : क्या सचिन पायलट को मिलने वाली है कमान ? खाचरियावास से मुलाकात की इनसाइड स्टोरी
Jaipur: बीजेपी ने ली प्रदेश सरकार पर चुटकी, प्रवक्ता बोले अंगद के पैर सी हो गयी स्थिति
यहां पैरों से कुचला जाता है रावण, शरीर पर उग जाते हैं ज्वारे, होता है मलयुद्ध
मोहन भागवत का जनसंख्या नियंत्रण कानून पर बड़ा बयान बोले- किसी को छूट नहीं मिले