नाथद्वारा,राजसमंद: देलवाड़ा ब्लॉक तहसील की तहसीलदार हुकम कुंवर का तबादला व प्रमोशन की खुशी के चलते गांव के लोगों ने मिलकर जैन धर्मशाला में उनके लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया. ग्रामीणों ने प्रमोशन की खुशी के चलते तहसीलदार हुकम कुंवर को घोड़े पर बैठाकर गांव में जयकारों के साथ घुमाया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सांवरिया सेठ की प्रतिमा की भेंट


बता दें कि देलवाड़ा तहसीलदार हुकम कुंवर के विदाई समारोह कार्यक्रम के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों ने शिरकत की. तो वहीं उन्हें उपहार के रूप में श्रीनाथजी, सांवरिया सेठ, एकनाथ की प्रतिमा भेंट की गई. मिली जानकारी के अनुसार तहसीलदार हुकम कुंवर का प्रमोशन एसडीएम के रूप में होना बताया जा रहा है. फिलहाल अभी लिस्ट जारी नहीं हुई है. तो वहीं देलवाड़ा के नए तहसीलदार आशीष सोनी ने भी देलवाड़ा तहसील कार्यालय में अपना पदभार संभाल लिया है. 


लोगों के कई सार्वजनिक जनहित के किए कार्य


बता दें कि इस विदाई समारोह कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने तहसीलदार हुकम कुंवर को जैन धर्मशाला से घोड़े पर बैठाकर वह पगड़ी पहनाकर पूरे ही गांव में जयकारों के साथ एक लंबी रैली निकाली गई. तहसीलदार हुकम कुंवर ने इन 3 सालों में अपने कार्यकाल के दौरान प्रशासनिक पद पर रहते हुए लोगों के कई सार्वजनिक जनहित के कार्य करवाए.



जिसमें सड़क, बिजली, आधार कार्ड, कैंप, पानी, स्कूल मरम्मत व बीमार लोगों के लिए भोजन व्यवस्था उपलब्ध करवाना आदि रहा. इस दौरान झाडोल तहसीलदार हिम्मत सिंह राव, देलवाड़ा तहसीलदार आशीष सोनी, पंचायत समिति देलवाड़ा के उप प्रधान रामेश्वर लाल खटीक, सरपंच मांगीलाल कटारिया, उपसरपंच प्रदीप परिवार, बजरंग प्रसाद शर्मा भूपेंद्र यादव, तहसील कार्यालय से शिवलाल तेली, रंजन रंजन त्रिवेदी, विक्रम सिंह राठौड़, बीना नामा, भगवती लाल सहित कई गणमान्य मौजूद रहे.


ये भी पढ़ें- 


जानिए खाने के बाद क्यों खाते हैं सौंफ, वजन कंट्रोल रखने के साथ ये हैं 5 फायदे


चुटकी भर अश्वगंधा करेगा लिंग की कमजोरी को दूर, जानिए कैसे करें इस्तेमाल


राजस्थान में 12वीं पास के लिए निकली है बंपर वैकेंसी, जानिए कैसे कर सकते हैं अप्लाई


बीयर वेज है या नॉनवेज, कन्फ्यूजन है? यहां जानिए सवाल का क्या है जवाब