राजसमंद में दो दिवसीय मलेरिया क्रश महाअभियान हुआ शुरू,सीएमएचओ डॉक्टर हेमन्त कुमार बिन्दल ने कही ये बड़ी बात
Rajsamand News: आरोग्य दल द्वारा घर-आंगन में जाकर मौसमी बीमारियों का सर्वे कर बुखार के रोगियों का ब्लड सैंपल लिया गया.
Rajsamand News: मौसमी बीमारियों का पिछले तीन वर्ष का विश्लेषण कर पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट सीएमएचओ डॉ. हेमन्त कुमार बिन्दल ने राजसमंद शहरी क्षेत्र में इस वर्ष बीमारियों की रोकथाम के लिये विशेष रणनीति के तहत दो दिवसीय मलेरिया क्रश महाअभियान की कार्ययोजना तैयार की. साथ ही वार्ड वार आरोग्य दलों का गठन किया गया.
आरोग्य दल द्वारा घर-आंगन में जाकर एन्टीलार्वा गतिविधियों के सम्पादन के साथ ही मौसमी बीमारियों का सर्वे कर बुखार के रोगियों का ब्लड सैंपल लिया गया. साथ ही मलेरिया-डेंगू व लू तापघात से बचाव एवं उपचार की सामग्री का वितरण किया गया. +
इसको लेकर सीएमएचओ डॉ. हेमन्त कुमार बिन्दल ने बताया कि जिले में ब्लॉकवार एवं ग्रामीण-शहरी के विगत तीन वर्ष के डेंगू एवं मलेरिया के डेटा की स्टडी करने पर निकलकर सामने आया कि राजसमंद शहरी क्षेत्र में अपेक्षाकृत ज्यादा पॉजिटिव केस निकले हैं.
उन्होंने कहा कि मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिये स्वास्थ्य कार्यकर्ता, स्थानीय आशा सहयोगिनी एवं नर्सिंग छात्र-छात्राओं को मिलाकर आरोग्य दल का गठन किया गया. आरोग्य दलों को सभी एन्टीलार्वा गतिविधियों के लिये आवश्यक संसाधन एवं सामग्री दी गई.
उन्होंने बताया एक साथ इस महाअभियान में सारे शहर को जिसमें मुख्यतः राजनगर, कांकरोली, धोईन्दा व हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी तक के क्षेत्र को शामिल किया गया है. जिससे मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिये मच्छर रोधी कार्रवाई को एक समय पर एक साथ कार्यान्वित कर प्रभावी बनाया गया. जिससे मच्छर कम हो सकें. साथ ही आमजन वेक्टर बोर्न डिजीज से बचें. वहीं बुखार के रोगियों के ब्लड सैंपल लिये जा रहे हैं.जिससे समय पर बीमारी को पहचान कर उपचार शुरू किया जा सके.
आरोग्य दलों द्वारा पुराने टायरों में भरे पानी को खाली करवाना, लार्वा युक्त साफ पानी के स्रोतों मे टेमीफोस डालना, गन्दे पानी के अवरूद्ध स्रोतों में एमएलओ डालना, घरों में कूलर, परिण्डे, गमले, फ्रिज की ट्रे का अवलोकन कर साफ - सफाई के लिये आमजन को प्रेरित करते हुए मौके पर ही कार्रवाई करना शामिल है. साथ ही मलेरिया - डेंगू व लू तापघात से बचाव एवं उपचार की जानकारी देते हुए जागरूकता सामग्री का वितरण किया गया.
अभियान के पहले 38 आरोग्य दलों ने राजसमंद शहर के सनवाड़, गाडरियावास, पलेवा मंगरी, दानी चबुतरा, फव्वारा चौक, दर्जी चौक राजनगर, मालीवाड़ा राजनगर, रेगर बस्ती राजनगर, पठानवाड़ी राजनगर, कलाल वाटी, यादव मोहल्ला, हुसैनी चौक, सेंवाली, आसोटिया, नई आबादी, शांति कॉलोनी कांकरोली, हाथीनाड़ा, स्वास्तिक सिनेमा, धोईन्दा, गणेश चौराहा, कैलाश चौराहा धोईन्दा, बस स्टेण्ड धोईन्दा क्षेत्रो में जाकर मलेरिया क्रश महाअभियान के तहत गतिविधियां सम्पादित की.
अभियान की मॉनिटरिंग, डिप्टी सीएमएचओ हेल्थ डॉ राजेन्द्र कुमार, प्राचार्य एएनएमटीसी अशोक पुरोहित, शहरी कार्यक्रम समन्वयक कृष्णकांत वसीटा, वीबीडी कन्सलटेंट चन्द्र गौरव द्वारा की जा रही है.