Rajsamand: राजसमंद के नाथद्वारा स्थित श्रीजी की धरा नाथद्वारा में संत कृपा सनातन संस्थान की ओर से 29 अक्टूबर से 6 नवंबर तक आयोजित होने वाले विश्वास स्वरुपम लोकार्पण महोत्सव का आगाज शनिवार को होगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विश्व की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा विश्वास स्वरुपम के लोकार्पण पर आयोजित मुरारी बापू की रामकथा के आयोजन की सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है. मुरारी बापू शुक्रवार को नाथद्वारा पहुंचेंगे. कथा स्थल पर गुरूवार गुरूवार को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पवन पुत्र हनुमान का आह्वान करते हुए ध्वजा चढ़ाई गई. 


यह भी पढे़ं- Horoscope Today: मेष-वृषभ के लिए शानदार है दिन, पैसा और पद हासिल करेंगे मिथुन, जानें अपना राशिफल


शुभ मुहूर्त में शास्त्री जी रामदेव दीक्षित ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कथा स्थल पर ध्वज का पूजन कर इसे पाण्डाल पर स्थापित किया. इस मौके पर संस्थान के प्रकाश पुरोहित, प्रवीण खंडेलवाल, लक्ष्मण दीवान, बलराम सिंह, संजय सिंह, मयंक पाठक, धीरज द्विवेदी, देवेन्द्र सिंह पंवार सहित कई लोग उपस्थित थे. तत पदम् संस्थान की ओर से विश्व की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा गणेश टेकरी पर स्थापित की गई है. 


लोकार्पण महोत्सव के तहत 29 अक्टूबर से 6 नवंबर तक प्रतिदिन रामकथा का आयोजन किया जाएगा. 29 अक्टूबर को प्रथम दिन शाम को 4 बजे से रामकथा का आयोजन होगा तथा दूसरे दिन से कथा विसर्जन तक प्रतिदिन सुबह 10 बजे से रामकथा का आयोजन होगा. रामकथा का आस्था चैनल के माध्यम से देश विदेश में सीधा प्रसारण भी किया जाएगा.


यह भी पढ़ें- पति कितना ही अच्छा क्यों न हो, बीवियों को दूसरों को जरूर बता देनी चाहिए उसकी ये बातें