Nathdawara: राजसमंद जिले के नाथद्वारा में तत पदम् संस्थान की ओर से श्रीनाथजी की नगरी नाथद्वारा में निर्मित विश्व की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा ‘‘विश्वास् स्वरूपमष् के लोकार्पण के साथ ही नाथद्वारा को पर्यटन के क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय पटल पर उभरेगा., जिससे यहां के पर्यटन उद्योग को भी नई गति मिलेगी. इससे धार्मिक नगरी में विश्व स्तरीय पर्यटन भी विकसित होने की शुरूआत होगी. 

 

 हरी भरी वादियों को विकसित कर बनाई गई विश्व की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा के भ्रमण को लेकर कुछ खास बातें इस प्रकार हैं. 

 

 प्रतिमा स्थल पर प्रवेश करते ही पार्किंग में गाड़ी खड़ी कर टिकट ले कर 200 मीटर दूर स्थित पार्क के एंट्री गेट तक पैदल व गोल्फ कार्ट से आ सकेंगे.

 

मुख्य प्रवेश द्वार

 

पार्किंग स्थल से 200 मीटर की दूरी पर आकर्षक मेन एन्ट्री गेट बनाया गया है. मेन गेट से एंट्री करते ही आपको महसूस होगा की आप किसी खास जगह पर है. मेन एन्ट्री गेट पर ही आपको संपूर्ण क्षेत्र की सारी जानकारी भी उपलब्ध हो जायेगी. अर्ध चंद्राकर में बने मेन एंट्री गेट के दोनों ओर भगवान की प्रतिमाएं और बीच में एक शिवलिंग लगाया गया है.

 

जिप लाइन

नाथद्रारा श्रीजी की नगरी धार्मिक पर्यटन नगरी के रूप में जानी जाती थी, लेकिन अब ‘‘विश्वास् स्वरूपम् में एडवेंचर ट्यूरिज्म को भी उपलब्ध कराने का प्रयास किया गया है. यहां विश्व स्तरीय बेहतरीन जिप लाईन का निर्माण किया गया.  जिप लाइन पर्यटकों को रोमांचित करेगा तथा सैलानी विश्व स्तर की साहसिक गतिविधि का लाभ उठा सकेंगे. जिप लाइन आमतौर पर स्टेनलेस स्टील से बनी होती है तथा इसे ढलान पर लगाई जाती है. 

 

जंगल कैफे

 

आपको बता दें कि विश्वास् स्वरूपम् परिसर मे जंगल कैफे भी बनाया गया हैं. इस एरिया में पर्यटकों को घने जंगल की ओर जंगल सफारी का अहसास होगा.

 

संगम स्थल 

इस परिसर में एक संगम स्थल भी विकसित किया गया हैं. यहां पर्यटक नंदी एवं शिव प्रतिमा के साथ सेल्फी भी ले सकेंगे. यहां 5 रास्तों का मिलन होने के कारण भी इसे संगम स्थल कहा जाता हैं.

 

नंदी की प्रतिमा

 

विश्वास् स्वरूपम में जहां भगवान शिव की प्रतिमा अल्हड़ मुद्रा में नजर आती है तो वहीं यहां स्थापित 21 फीट की नंदी की प्रतिमा भी मस्त मुद्रा में  दिखती है. नंदी के तीन पैर जमीन पर तथा एक पैर हवा में इसकी मस्त मुद्रा को बयां करता है. ,नंदी की इस तरह की प्रतिमा को बहुत कम दृश्टिगोचर होती है. नंदी को भगवान शिव के धाम का द्वारपाल भी माना गया है, इसलिए यहां भी नंदी की विशेष मुद्रा को स्थापित किया गया है.

 

ओपन थियेटर

ओपन थियेटर को गार्डन थियेटर को  पंचकोण आकार में विकसित किया गया है. इस थियेटर की सैंकडों की दर्शक क्षमता है. रात में भी इसका उपयोग होने की स्थिति पर प्रकाश की समुचित व्यवस्था की गई है.

 

हरिहर सेतू

 

बता दें कि शिव प्रतिमा के सामने कृतिम तालाब बनाया गया हैं ओर इस तालाब के ऊपर हरिहर सेतू बनाया गया है.

 

म्यूजिकल फाउंटेन

इस क्षेत्र में 15000 वर्ग फीट एरिये में म्यूजिकल फाउंटेन भी विकसित किया गया है. इसके नजदीक ही स्टेडियम नुमा सीढ़ीयों का निर्माण भी किया गया है ताकि पर्यटक आराम से बैठकर म्यूजिकल फाउंटेन का आंनद ले सके.

वीआर गेम.

 

विश्व स्तरीय सुविधाओं के लिए यहां वर्चुअल रियलिटी गेम जोन बनाकर मनोरंजन के क्षेत्र स्थापित किया गया है तो वहीं यहां पर पर्यटक विभिन्न प्रकार के खेलों का आनंद ले सकेंगे.

फूड कोर्ट

इस परिसर में घूमने फिरने के दौरान लगी आपकी तृष्णा को शांत करने के लिए सर्व सुविधायुक्त बेहतरीन फूड कोर्ट में भी विकसित किया गया है. यहां आपकों खान पान संबंधित चटपटे व्यंजन, मिठाई सहित सभी वस्तु फ्रेश उपलब्ध होगी.

 

गो कार्टिग

 

कोर्टिंग एक छोटी, खुली व चार पहिये के वाहनों के ओपन व्हील मोटर स्पोर्ट्स का एक संस्करण भी यहां स्थापित किया गया जो छोटे सर्किट पर दौडाई जायेगी. विश्वास स्वरूपम परिसर मे 20 हज़ार स्क्वार्य फीट का कार्टिंग ट्रैक बनाया गया हैं.

 

बंजी जंपिंग,अमेरिका से मंगवाये रस्से

विश्व स्तरीय सुरक्षा उपकरणों से सुसज्जित कृत्रिम रूप से देश् का सबसे ऊंचा बंजी जंपींग टावर यहां स्थापित किया गया है.टॉवर बेस्ड इस जंपिंग की ऊंचाई 185 फ़ीट है.इसमें प्रयुक्त होने वाले रस्से भी विशेष तौर पर अमेरीका से मंगवायें गये है. पर्यटकों की सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जायेगा तथा समय समय पर सुरक्षा मापदण्डों को जांचा व परखा भी जायेगा.यहाँ 10 मीटर का ग्लास वॉक भी बनाया गया हैं.,

 

व्यूइंग गैलरी

 

रोमांच को बरकरार रखने के लिए विश्व की सबसे ऊंची इस शिव प्रतिमा में व्यूइंग गैलरी भी बनाई गई है. 270 से 280 फीट ऊंचाई पर इस व्यूइंग गैलरी से आप यहां आप अरावली पहाड़ियों के आस पास के नजारे का आनंद ले सकेंगे.यहां सीढ़ीयां भी ग्लास की ही बनाई गई है.व्यूइंग गैलरी में जाने के लिए पर्यटक लिफ्ट तथा सीढ़ियों का इस्तेमाल कर सकते हैं.

 

दुल्हन की तरह सजा

बता दें कि पूरे नाथद्वारा नगर की हर गली चौराहों को रंग बिरंगी फ़रियो और सजावटी टेंटों से सजाया जा रहा है पूरे नगर में लाइटिंग की जा रही है जिससे महोत्सव के दौरान नाथद्वारा जगमगाता रहेगा, सोमवार को संत कृपा सनातन संस्थान के ट्रस्टी मदन पालीवाल ने महोत्सव से जुड़ी तैयारियों का जायजा लिया.उन्होंने कथा स्थल, भोजन शाला, पार्किंग स्थल पर जाकर तैयारियां देखी और आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये.