Rajsamand: राजसमंद जिले में स्थित हिंदुस्तान जिंक की आरडी माइंस में एक पैंथर दिखने से इलाके में दहशत का महौल बना हुआ है. माइंस में पैंथर का दिखने का एक सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वायरल हो रहे इस वीडियो की जी मीडिया पुष्टि नहीं करता है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि माइंस के अंदर राजू मेनारिया नाम का व्यक्ति किसी काम से अंदर जाता है तो वहीं से पैंथर को देखकर भागता है और इसी बीच पैंथर भी अपने शिकार के लिए इस व्यक्ति के पीछे भागता है लेकिन कामयाब नहीं हो पाता. 


यह भी पढ़ें-ग्रामीण बोले-आसमान से गिरा मगरमच्छ, मचा हड़कंप


थोड़ी दूरी के बाद पैंथर वापस अपनी जगह पर आ जाता है. आपको बता दें कि राजसमंद के नाथद्वारा रिहायशी इलाके में भी कुछ दिन पूर्व एक पैंथर दिखने का सीसीटीवी सामने आया था तो वहीं इस बीच वहां के लोगों ने वन विभाग को सूचना देते हुए इलाके में पैंथर को पकड़ने के लिए पिंजरे लगाने की मांग की थी.


Reporter- Devendra Sharma


अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें