युवा मंडल के कार्यकर्ताओं ने सिंगल यूज प्लास्टिक बैन के पत्रक किए वितरित
सेशन न्यायाधीश मनीष कुमार वैष्णव के निर्देशन पर केलवा स्थित संगीता सीनियर सेकेंडरी स्कूल, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केलवा, बालिका विद्यालय केलवा, राजकीय प्राथमिक विद्यालय केलवा में करीब 1500 विद्यार्थियों को पत्रक वितरित किए गए.
Rajsamand: राजसमंद के केलवा में स्थित स्वामी विवेकानंद युवा मंडल केलवा एवं स्वच्छ केलवा हरित केलवा एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजसमंद के संयुक्त तत्वाधान में सिंगल यूज प्लास्टिक बैन कार्यशाला का आयोजन किया गया.
बता दें कि सेशन न्यायाधीश मनीष कुमार वैष्णव के निर्देशन पर केलवा स्थित संगीता सीनियर सेकेंडरी स्कूल, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केलवा, बालिका विद्यालय केलवा, राजकीय प्राथमिक विद्यालय केलवा में करीब 1500 विद्यार्थियों को पत्रक वितरित किए गए.
इस दौरान मंडल अध्यक्ष लालू राम सिंधल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि विद्यार्थियों को सिंगल यूज प्लास्टिक को कम करने हेतु प्रेरित किया. सभी से निवेदन किया गया की जब भी सब्जी लेने जाएं तब घर से कपड़े का बैग लेकर जाएं,शादियों में यूज किए जाने वाले प्लास्टिक के पत्तल दोने को बंद करके उनकी जगह थाली एवं कटोरी का उपयोग होना चाहिए.
इस दौरान मंडल संरक्षक महेंद्र कोठारी, अध्यक्ष लालू राम सिंघल, मंत्री कमलेश पालीवाल, उपमंत्री भवानी शंकर, मीडिया प्रभारी जितेंद्र महात्मा, दीपेश सुथार, छात्रा अध्यक्ष हनसा राठौर, दर्शना बोहरा, लक्ष्मी मेहता, स्नेहा माली, रीचीका सुथार, रीना तेली, मनीषा पुरोहित, प्रियंका सुथार, पायल माली आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
Reporter- Devendra Sharma
REET2022: बिना आंचल के बारिश में भीगी, बदन छुपाएं या पेपर पर ध्यान लगाएं
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें