आक्रोशित अभिभावकों ने स्कूल के गेट पर जड़ा ताला, मौके पर पहुंचे अधिकारी
![आक्रोशित अभिभावकों ने स्कूल के गेट पर जड़ा ताला, मौके पर पहुंचे अधिकारी आक्रोशित अभिभावकों ने स्कूल के गेट पर जड़ा ताला, मौके पर पहुंचे अधिकारी](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/styles/zm_500x286/public/2022/07/15/1223054-gangapur-news.jpg?itok=9FjSIpuI)
सवाई माधोपुर जिले के गंगापुरसिटी के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सपेरा बस्ती को सरकार द्वारा हिंदी मीडियम से अंग्रेजी मीडियम में परिवर्तित करने को लेकर आज विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों के अभिभावकों ने विद्यालय पहुंचकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया है और विद्यालय के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया है.
Gangapur: राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के गंगापुरसिटी के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सपेरा बस्ती को सरकार द्वारा हिंदी मीडियम से अंग्रेजी मीडियम में परिवर्तित करने को लेकर आज विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों के अभिभावकों ने विद्यालय पहुंचकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया है और विद्यालय के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया है.
इस दौरान अभिभावकों ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ रोष व्यक्त करते हुए विद्यालय को हिंदी मीडियम रखने की मांग की है. विद्यालय में अभिभावकों द्वारा प्रदर्शन करने की सूचना पर गंगापुरसिटी ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मुरारी लाल जांगिड़ मौके पर पहुंचे और अभिभावकों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन अभिभावक अपनी मांगों पर अड़े रहे.
अभिभावकों का कहना है कि सपेरा बस्ती विद्यालय में क्षेत्र के गरीब तबके के बालक बढ़ते है, लेकिन सरकार द्वारा विद्यालय को अंग्रेजी माध्यम में बदल दिया गया है, ऐसे में हिंदी माध्यम में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए समस्या पैदा हो गई है. साथ ही उनका कहना था कि आज पास में कोई अन्य हिंदी माध्यम विद्यालय नहीं होने से बच्चों को और अभिभावकों को समस्याओं से जूझना पड़ रहा है.
वहीं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी का कहना है कि अभिभावकों को विद्यालय को परिवर्तित करने की बात समझ नहीं आने की वजह से अभिभावकों द्वारा विद्यालय पर तालाबंदी कर प्रदर्शन किया गया है. उनका कहना है कि अभिभावकों की मांगों से उच्च अधिकारियों और सरकार को अवगत करवाया जाएगा और उसके बाद ही समस्या का कोई समाधान निकाला जाएगा.
Reporter: Arvind Singh
यह भी पढ़ें -
गंगापुर: भैंस को पानी पिलाने को लेकर विवाद दो पक्षों में हुई मारपीट, मौके पर पहुंची पुलिस
अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.