Bamanwas, SawaiMadhopur: राजस्थान के बौंली थाना क्षेत्र में अज्ञात चोर गिरोह की सक्रियता लगातार बढ़ती जा रही है. अज्ञात चोरों ने बाजारों और रिहायशी इलाकों के बाद अब सरकारी कार्यालयों को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है. अज्ञात चोरों ने आज उपखंड मुख्यालय बौंली के दूरभाष केंद्र को निशाना बनाते हुए लगभग 4 लाख की केबल और अन्य सामान पार कर लिया. सुबह ऑफिस खुलने के बाद स्टाफ ने जब दो कमरों के ताले टूटे हुए देखे तो चोरी की तत्काल सूचना विभागीय अधिकारियों को दी. सूचना के बाद जेटीओ मुकेश मीना मौके पर पहुंचे और मीना ने बौंली थाने पर घटना की जानकारी दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कनिष्ठ दूरसंचार अधिकारी मुकेश मीणा ने बताया कि अज्ञात चोरों ने शातिर तरीके से चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. बीएसएनएल कार्यालय के मुख्य दरवाजे के बजाय चोरों ने साइड की दीवार से प्रवेश किया और चोरों ने फ्रंट रूम में स्थित पावर प्लांट से बैटरी बैंक की ओर जा रही केबल को काटा. वहीं दूसरे रूम में जा रही केबल को भी चोरों ने काट दिया. दूसरी मंजिल पर जा रही मोटी केबल को भी चोरों ने काटकर पार कर लिया. जेटीओ मुकेश मीणा के मुताबिक 3 से 4 लाख रूपये की केबल और अन्य सामान चोरों ने पार कर लिया है. हालांकि नुकसान का वास्तविक आकलन पूरी जांच पड़ताल के बाद ही किया जा सकेगा, लेकिन प्रथम दृष्टया लगभग 4 लाख का नुकसान संभावित बताया जा रहा है. जेटीओ मुकेश मीणा ने बौंली थाने पर रिपोर्ट सौंप कर कार्रवाई की मांग की है.


यह भी पढ़ें - Bharat Jodo Yatra : फ्लाइंग किस के बाद राहुल गांधी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को किया ये इशारा


गौरतलब है कि पूर्व में भी दूरभाष केंद्र पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया जा चुका है और हैरानी वाली बात यह है कि बीएसएनएल जैसे मुख्य विभागीय कार्यालय में सीसीटीवी कैमरे की सुविधा नहीं है. ना ही गार्ड व्यवस्था है. ऐसे में अज्ञात चोरों के लिए अनुकूल स्थितियां बनी रहती है और कार्यालय में मुसलसल चोरियों की वारदात अंजाम दी जा रही हैं. बौंली थाना पुलिस ने विभाग से मिली रिपोर्ट लेकर तहकीकात शुरू कर दी है और एसएचओ कुसुम लता मीणा ने स्थानीय स्टाफ को गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए हैं.


Reporter: Arvind Singh


खबरें और भी हैं...


बारात से ही अचानक दूल्हा पहुंचा अस्पताल, वजह पता लगते ही दुल्हन बोली- शादी तो नहीं करूंगी


चिकित्सा विभाग के आदेश से निजी नर्सिंग कॉलेज संचालकों की बढ़ी परेशानी, सरकार से लगाई गुहार


Transgender Facts : जूते चप्पल मारकर होता है किन्नर का अंतिम संस्कार, जिंदगी भर के गम के बाद मौत और बदतर