बामनवास: ग्रामीणों ने की मनचलों की धुनाई, पुलिस कर रही मामले की जांच
Bamanwas, Sawai Madhopur: राजस्थान के सवाईमाधोपुर के बौंली थाना अंतर्गत बहनोली गांव में कार सवार कुछ युवकों द्वारा उत्पात मचाने पर जवाब में कुछ ग्रामीणों ने दो युवकों के साथ मारपीट की है, जिससे वह घायल हो गए.
Bamanwas, Sawai Madhopur: राजस्थान के सवाईमाधोपुर के बौंली थाना अंतर्गत बहनोली गांव में कार सवार कुछ युवकों द्वारा उत्पात मचाने का मामला सामने आया है. जवाब में कुछ ग्रामीणों ने दो युवकों के साथ मारपीट की है, जिससे वह घायल हो गए. ग्रामीणों ने मामले की सूचना बौंली थाना पुलिस को दी है, जिसके बाद बौंली थाना पुलिस मौके पर पहुंची.
पुलिस ने घायल 25 वर्षीय दीनू मीणा पुत्र श्योकरण मीणा निवासी बनोठ, सूरवाल और लेखराज गुर्जर पुत्र राजेश गुर्जर निवासी अभय पुरा टोंक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती करवाया है. अस्पताल में चिकित्सकों ने घायलों का उपचार किया और घायल दीनू मीना के सिर पर और पैरों में चोंटे आईं थी.
हेड कॉन्स्टेबल पुष्पेंद्र के अनुसार ग्रामीणों की सूचना थी कि कुछ बदमाश लोग गांव में घुसकर उत्पात मचा रहे हैं, जिसकी सूचना पर वह मय जाब्ते ग्राम बहनोली पहुंचे. गांव में पेट्रोल पंप के पास दोनों घायल सड़क पर पड़े हुए थे. वहीं उनकी एक कार जिसके शीशे टूटे हुए थे, वो भी सड़क पर खड़ी थी. पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया है और कार को बौंली थाना लाकर खड़ा किया गया है.
पूछताछ के दौरान घायलों ने बताया कि वे अपने 3 साथियों के साथ बहनोली गांव होते हुए एचेर गांव जा रहे थे, जहां पेट्रोल पंप के समीप कुछ लोगों ने उनके साथ बेवजह ही लाठी-डंडों से मारपीट कर दी. पंचायत समिति सदस्य बहनोली निवासी नेतराम मीणा ने बताया कि उक्त दोनों युवक आपराधिक प्रवृत्ति के हैं, जो कुछ दिनों से गांव में आ रहे थे. इनके दो अन्य साथियों ने गांव के बोलेरो सवार लोकेश मीणा के सिर पर बंदूक तान दी और अभद्रता करने लगे.
यह भी पढ़ें - Sardarshahar Election Result Live : कौन बनेगा सरदारशहर का सरदार, रिजल्ट LIVE अपडेट
ग्रामीणों को इसकी सूचना लगने के बाद ग्रामीणों ने दो युवकों के साथ हल्की मारपीट कर दी. वहीं दोनों युवकों के 2-3 अन्य साथी मौके से फरार हो गए. ग्रामीणों के मुताबिक दोनों युवकों ने शराब भी पी हुई थी और गांव की महिलाओं के साथ अभद्रता कर रहे थे. पुलिस दोनों घायलों के पर्चा बयान ले रही है, जिसके बाद प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच की जाएगी.
Reporter: Arvind Singh
खबरें और भी हैं...
राजस्थान सरकार के मंत्री सालेह मोहम्मद का अश्लील वीडियो वायरल, जानिए कैसे लीक हुआ ये Video
अरे ये क्या: जालीदार कपड़े में लिपटा Urfi Javed का बोल्ड बदन, यूजर्स ने की नागराज से तुलना