Khandar: सवाई माधोपुर जिले में खंडार उपखंड क्षेत्र के बहरावंडा खुर्द कस्बे स्थित गौरव शिक्षण संस्थान उच्च माध्यमिक विद्यालय का कला वर्ग का परिणाम सर्वश्रेष्ठ रहा, जहां छोटे से गांव सुखवास के छात्र प्रताप सिंह राजावत ने 91.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर गांव के साथ-साथ विद्यालय का नाम रोशन किया और खंडार उपखंड क्षेत्र में सभी निजी और सरकारी विद्यालयों को पीछे छोड़ते हुए परचम लहराया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रधानाचार्य मानसिंह गुर्जर ने बताया कि विद्यालय के प्रताप सिंह राजावत ने 91.60% निकिता मीणा 88.80% अंक हासिल कर विद्यालय नाम रोशन किया है. वहीं, छात्र चमन गर्ग ने 84.80 और दिलखुश गुर्जर ने 82.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किए. व्यवस्थापक रूपसिंह गुर्जर ने बताया की कला वर्ग में 19 छात्र छात्राओं ने भाग लिया, जिसमें 17 छात्र-छात्राएं प्रथम और दो छात्र द्वितीय श्रेणी से उतीर्ण हुए. 


बुधवार को को अल्लापुर सरपंच प्रतिनिधि बृजेश कुमार बैरवा और ग्रामीणों द्वारा टॉपर छात्रों को माला और मिठाई खिलाकर स्वागत किया. उनके उज्जवल भविष्य की कामना की इस दौरान ममता महावर, लेखराज जाट,  मुरारीलाल गुर्जर, गणेश गुर्जर बाढ़पुर सहित कई लोग मौजूद रहे. 


खंडार क्षेत्र में मुख्य रूप से NH-552 पर स्थित बहरावंडा खुर्द कस्बा छात्रों के अध्ययन के लिए क्षेत्र की सुविधा युक्त जगहों में अपना स्थान रखता है. ऐसे में कस्बे से निकलने वाली प्रतिभाओं को निखारने की दिशा में महत्वपूर्ण वातावरण छात्रों की सफलता में चार चांद लगा रहे हैं. 


Reporter- Arvind Singh


यह भी पढ़ेंः एक मां जिसने अपनी ही बेटी को बना दिया बच्चा पैदा करने की मशीन


अपने जिले की खबर देखने के लिए यहां क्लिक करें