Bharat Jodo Yatra : मलारनाडूंगर में 15 बीघा खेत में होगा राहुल गांधी का बसेरा, किसानों ने कहा मुआवजा नहीं तो जमीन नहीं
Bharat Jodo Yatra : राहुल गांधी(Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) 4 दिसंबर को मध्यप्रदेश से राजस्थान ( Rajasthan) के झालावाड़ जिले में प्रवेश करेंगी. इस दौरान राहुल गांधी सवाईमाधोपुर ( Sawaimadhopur) के मलारनाडूंगर (Malarnadungar) में 11 दिंसबर को रात्रि विश्राम करेंगे. जिसको लेकर 15 बीघा खेती की जमीन अधिग्रहित की जा रही है. जिन किसानों की जमीन है उनको सरकार मुआवजा दे रही हैं.
Bharat Jodo Yatra : कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की कन्याकुमारी से कश्मीर तक पैदल निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा का 11 दिसंबर को राजस्थान के सवाईमाधोपुर के मलारना डूंगर के लालसोट कोटा मेगा हाईवे पर दहलोद मोड़ के पास रात्रि विश्राम प्रस्तावित है.
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का रात्रि विश्राम स्थल यहां करीब साढ़े 15 बीघा भूमि पर बनाया जाएगा. इसको लेकर प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. एसडीएम किशन मुरारी मीणा ने बताया कि राहुल गांधी के रात्रि विश्राम स्थल दहलोद मोड़ के पास हाईवे से दोनों तरफ अलग-अलग खसरा नंबरों में करीब साढे 15 बीघा भूमि में बनाया जाएगा.
चिन्हित की गई भूमि पर सरसों और गेहूं की फसल खड़ी हुई है. किसानों के खेतों में बनने वाले राहुल गांधी के आशियाने के लिए किसानों को मुआवजा दिया जाएगा. इसको लेकर किसानों से 45 हजार रुपए बीघा में सहमति ली गई है.
एसडीएम ने बताया कि संबंधित किसानों ने प्रशासन को लिखित में 45 हजार रुपए बीघा राहुल गांधी के काफिले के लिए विश्राम स्थल टेंट खाने पीने की व्यवस्था और पार्किंग आदि के लिए सहमति दी है. कांग्रेस पार्टी के द्वारा किसानों को मुआवजा देने के पश्चात खेतों में खड़ी फसल को उजाड़कर राहुल गांधी और उनके काफिले के लिए आशियाना बनाने का कार्य शुरू होगा.
किसान हरिराम और हरपाल गुर्जर ने बताया कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के रात्रि विश्राम स्थल के लिए उनकी भूमि को प्रशासन के द्वारा चिन्हित किया गया है. किसानों ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रशासन से ₹45000 बीघा में भूमि देने का समझौता हुआ अगर ₹45000 बीघा के हिसाब से पीड़ित खेत मालिकों को राशि नहीं दिए गए, तो खेत मालिक अपनी भूमि में राहुल गांधी का विश्राम स्थल नहीं बनाने देंगे.
रिपोर्टर- अरविंद सिंह